लखनऊ: यूपी में अलीगढ़ (Aligarh) के टप्पल इलाके में तीन साल की एक बच्ची की हत्या करके उसका शव कूड़े के ढेर में डाल दिया गया. जिसके बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा था और इसके यौन उत्पीड़न से जुड़ा मामला होने की अटकले लगाई गई थीं. हालांकि अब अलीगढ पुलिस ((Aligarh) ने साफ कर दिया है कि हत्या पैसों के लेन-देन को लेकर हुई. इस हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़का हुआ है. आम से लेकर सेलेब्स तक ने हत्यारों को फांसी पर चढ़ाने की मांग की है.
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने भी बच्ची के लिए इंसाफ मांगते हुए लिखा, 'बच्ची के साथ इतना घिनौना काम करने वाले आरोपियों को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए.' यह भी पढ़े-शर्मनाक! अलीगढ़ में पैसों के लेन-देन से जुड़े विवाद में गई 3 साल की बच्ची की जान, आवारा कुत्तों ने शव को नोचा
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) June 6, 2019
सरकार में एडवाइजर अतुल कुमार कुश्वाहा ने भी इसी तरह के पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि बच्ची के आरोपियों को मौत की सजा होनी चाहिए.
Just read about Twinkle, this little angel was brutally raped, killed and her body was severely mutilated by a demon named Zahid.😟
Twinkle was India's daughter, Hope Zahid gets the strictest possible punishment.
Nothing short of death penalty. #JusticeForTwinkle #Aligarh pic.twitter.com/o04TmWu0PO
— Atul Kumar Kushwaha (@UP_Silk) June 5, 2019
पोस्टमार्टम में रेप की पुष्टि नहीं.
बता दें कि जहां एक तरफ सोशल मीडिया (Social Media) पर इस तरह के दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ पुलिस (Aligarh Police) ने इससे इनकार कर दिया है. पोस्टमार्टम में सामने आया है कि बच्ची की गला घोटकर हत्या की गई थी.
अलीगढ़ पुलिस (Aligarh Police) ने ट्विटर पर बताया कि ये हत्या पैसों के लेन-देन को लेकर हुई थी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप का खुलासा नहीं हुआ है. हत्या के आरोपी जाहिद और असलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
@BBCBreaking pic.twitter.com/02sxrnLoDa
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) June 6, 2019
दूसरी तरफ इस पुरे मामले को लेकर पीड़िता के परिवार का कहना है कि 5 हजार रुपए के कर्ज को लेकर पीड़िता के चाचा और दादा की मुख्य आरोपी के साथ कहासुनी हुई थी. 30 मई की सुबह बच्ची घर के अंदर खेल रही थी और कुछ देर बाद घर से बाहर गई. सुबह करीब 08.30 बजे वह लापता हो गई.