
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम ट्विंकल शर्मा (Twinkle Sharm) की हत्या मामले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी मोहम्मद साजिद और उसकी पत्नी समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. लेकिन मासूम बच्ची की क्रूरता पूर्वक हत्या करने को लेकर अभी भी लोग विरोध कर रहे हैं. मासूम की हत्या को लेकर ही सोशल मीडिया पर 9 जून को टप्पल चलो अभियान चलाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे इसी अभियान को लेकर टप्पल में तनाव बढ़ गया है. तनाव को बढ़ता देख पुलिस को हाई अलर्ट करते हुए टप्पल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है ताकि कानून व्यस्था ना बिगड़ने पाए
खबरों अनुसार सोशल मीडिया पर चलाये जा रहे इस अभियान के बाद जिले में बड़ी संख्या में आरएएफ (RPF) व पीएसी (PAC) तैनात कर दी गई है. पुलिस टप्पल चलो आह्वान से जुड़े लोगों को फोन कर चेता रही है. इसके साथ ही आज आरएएफ के साथ पीएसी ने भी फ्लैग मार्च किया. आज कोई टप्पल न जाए, इसके लिए पुलिस अपने स्तर से प्रयास में लगी है। शांति-व्यवस्था को कायम रखने के लिए आधा दर्जन बड़े अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है. टप्पल में कानून व्यस्था ना बिगड़े 2 डीएम और 4 एसडीएम सहित सात अफसरों को तत्काल प्रभाव से तैनात किया गया है. वहीं बच्ची की हत्या को लेकर टप्पल में आज बजार बन्द हैं. यह भी पढ़े: Twinkle Sharma हत्याकांड: अलीगढ़ बार एसोसिएशन का फैसला, मासूम की हत्या के आरोपियों का केस नहीं लड़ेंगे वकील
2.5-year-old Twinkle murder case: Security tightened in Tappal, Aligarh. Manilal Patidar,SP Rural says,"Expressing satisfaction on police inquiry,mahapanchayat has been called off. Security forces have been deployed so that law & order situation is maintained." pic.twitter.com/h9zWLP6rJs
— ANI UP (@ANINewsUP) June 9, 2019
वहीं इस घटना में बच्ची के बारे में पुलिस की तरफ से खुलासा हुआ है कि अपराधियों ने हत्या से पहले बच्ची के साथ क्रूरत के साथ तो पेश आये इसके बाद उन्होंने बच्ची का गला दबा कर हत्या की. जिसके बाद उन्होंने बच्ची का शव एक कपड़े में लपेट कर कूड़े में छुपा दिया. आपको बता दे कि बच्ची का अपहरण 30 मई को हुआ था. जिसके बाद 2 जून को बच्ची का शव एक कूड़े के पास से बरामद किया गया.