Twin Towers Demolition: नोएडा का ट्विन टावर महज 9 सेकंड में जमींदोज, 3-4 दिनों तक हवा में बने रहेंगे छोटे कण

नोएडा के विवादित ट्विन टावर को गिरा दिया गया है. नोएडा प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे. वरिष्ठ अधिकारी स्पेशल कमांड सेंटर से पल पल की निगरानी कर रहे थे.

ट्विन टावर जमींदोज (Photo Credits ANI)

Twin Towers Demolition:  नोएडा के विवादित ट्विन टावर को गिरा दिया गया है. नोएडा प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे. वरिष्ठ अधिकारी स्पेशल कमांड सेंटर से पल पल की निगरानी कर रहे थे. ढाई बजते ही एक धमाके के साथ ट्विन टावर को सिर्फ 9 सेकंड में जमीदोंज कर दिया गया. सालों तक चली कानूनी लड़ाई के बाद रविवार को ट्विन टावर मलबे में बदल गए. इमारत गिराने के काम में एडिफिस इंजीनियरिंग को लगाया गया था.

ट्विन टावर के पास ही एक स्पेशल कमांड सेंटर भी बनाया गया जहां गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर सहित तमाम बड़े अधिकारी पल पल की गतिविधि पर नजर रखे हुए थे. यह भी पढ़ें : Twin Tower Demolition: नोएडा में बनी ट्विन टावर एक झटके में हुई जमींदोज- देखें Video

पूरे ऑपरेशन के लिए 7 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. ड्रोन कैमरे से भी हर गतिविधि पर नजर रखी गई ताकि कोई अनहोनी ना हो इस ऐतिहासिक लम्हे को सैकड़ों लोगों ने मोबाइल में और मीडियाकर्मियों ने अपने कैमरे में कैद किया.

Share Now

\