Mumbai Shocker: छोटी सी बात को लेकर ट्यूशन टीचर ने 10 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटा, बच्ची हॉस्पिटल में एडमिट, नालासोपारा की घटना
एक ट्यूशन क्लास में महिला टीचर ने मामूली बात पर दस साल की छात्रा की पिटाई कर दी. इस पिटाई में लड़की के कान पर मार लगने की वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्ची का एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
Mumbai Shocker: एक ट्यूशन क्लास में महिला टीचर ने मामूली बात पर दस साल की छात्रा की पिटाई कर दी. इस पिटाई में लड़की के कान पर मार लगने की वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्ची का एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मुंबई के नालासोपारा में ये घटना सामने आई है.
दस साल की छात्रा रत्ना सिंह नाम की टीचर के पास पढ़ने के लिए जाती है. इसी बीच क्लास में प्राइवेट ट्यूशन पढ़ानेवाली शिक्षिका रत्ना सिंह ने मामूली बात पर छात्रा के कान के नीचे जोर से थप्पड़ मार दिया. इससे बच्ची के कान में बंधी आस्तीन उसकी गर्दन में घुस जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्ची के माता पिता ने बच्ची को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है. ये भी पढ़े:Mumbai Shocker: मुंबई में हुई शर्मनाक घटना! चोर होने के शक में 2 नाबालिग लड़को की पिटाई, नंगा करके घुमाया, मामले में एक की गिरफ्तारी
बताया जा रहा है की इस पिटाई में लड़की के दिमाग के साथ-साथ सांस की नली में भी गंभीर चोट आई है और बच्ची का इलाज मुंबई के हॉस्पिटल के आईसीयू में चल रहा है. पिछले 8 दिनों से बच्ची वेंटीलेटर पर है. बच्ची के माता पिता ने ट्यूशन टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.पुलिस ने शिक्षिका को नोटिस भेजा है.