Ghaziabad Meerut Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है. यहां गाज़ियाबाद मेरठ एक्सप्रेस वे पर विजय नगर के पास एक दूध के टैंकर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. जिस टक्कर में ट्रक के ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. हैरान कर देने वाली बात है कि हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई और कंडक्टर गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में वहां पड़ा हैं. लेकिन लोग मदद को लेकर नहीं बल्कि टैंकर से दूध देख वहां आस-पास रहने वाले लोग दौड़ पड़े और दूध को बोतलों में भरने लगे.
वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. जिसके तुरंत बंद जख्मी कंडक्टर को अस्पताल अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद मृतक ट्रक ड्राईवर का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. हादसे के बाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग दूध को लूटने में लगे हैं. यह भी पढ़े: Ghaziabad Road Accident: गाजियाबाद में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, सड़क किनारे खड़े कैंटर को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, 24 जख्मी
दूध टैंकर-ट्रक के बीच भीषण टक्कर:
ये कितना शर्मनाक है...
उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में दूध टैंकर ड्राइवर की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई, और भीड़ दूध लूटने में जुटी रही। pic.twitter.com/YKhAFHhyoP
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 6, 2024
जानकारी के मुताबिक दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर मंगलवार सुबह करीब 3:30 बजे हुआ. जब दिल्ली की तरफ से दूध से भरा एक टैंकर (HR55R- 8599) जा रहा था. इसी बीच दौरान तेज रफ़्तार से आ रहा एक ट्रक पीछे से टक्कर मार दी.
बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि टैंकर को नुकसान तो हुआ ही ट्रक के सामने से पचखड़े उड़ गए. टक्कर भीषण होने की वजह से मौत पर ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं कंडक्टर बुरी तरह से घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंडक्टर को अस्पताल पहुंचाया. मृतक ड्राइवर की पहचान 45 वर्षीय प्रेम सागर के रूप में हुई हैं.