Odisha Road Accident: ओडिशा में मजदूरों को ट्रक ने कुचला, चार की मौत

ओडिशा के बरगढ़ जिले के बिरजाम गांव में बुधवार को जमीन पर सो रहे चार मजदूरों के ऊपर एक बोरवेल ड्रिलिंग कंपनी का ट्रक चढ़ गया, जिससे उनकी मौत हो गई.

Odisha Road Accident: ओडिशा में मजदूरों को ट्रक ने कुचला, चार की मौत
Road Accident (Photo Credit: ANI)

भुवनेश्वर, 18 जनवरी: ओडिशा के बरगढ़ जिले के बिरजाम गांव में बुधवार को जमीन पर सो रहे चार मजदूरों के ऊपर एक बोरवेल ड्रिलिंग कंपनी का ट्रक चढ़ गया, जिससे उनकी मौत हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मरने वाले चार लोगों में से तीन मध्य प्रदेश और एक छत्तीसगढ़ का था, जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल मजदूर मध्य प्रदेश का रहने वाला है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिरजाम गांव के एक खेत में कुआं खोदने के काम में लगी बोरवेल मशीन का ईंधन बुधवार देर शाम खत्म हो गया. उसी एजेंसी का एक अन्य ट्रक जिसमें पाइप, डीजल, मजदूर और अन्य सामान था, पास के पेट्रोल पंप से डीजल लाने गया. इस बीच ड्रिलिंग कार्य में लगे थके हुए मजदूर जमीन पर सो गए.

बोरवेल मशीन के लिए डीजल लेकर लौटे ट्रक ने पार्किंग के लिए वाहन को पीछे करते समय गलती से जमीन पर सो रहे पांच मजदूरों को कुचल दिया. घायल लोगों को पद्मपुर के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक कार्यकर्ता ने बरगढ़ के जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

मेलचामुंडा पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक ने कहा, "गंभीर रूप से घायल हुए मजदूर का वर्तमान में डीएचएच बरगढ़ में इलाज चल रहा है." पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है, जबकि चालक को थाने में हिरासत में लिया गया है.


संबंधित खबरें

Amritsar Poisonous Liquor Case: अमृतसर में 14 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत, मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह गिरफ्तार

Amritsar Liquor Case: अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर; जांच में जुटी पुलिस (Watch Video)

Raipur Accident: छत्तीसगढ़ के रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत; 12 घायल (Watch Video)

Vikram Gaikwad Death: 'उरी', 'दंगल' और '3 इडियट्स' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का निधन, आमिर खान-रणवीर सिंह ने जताया शोक

\