Chandrapur Shocker: दहेज़ से परेशान महिला ने 9 महीने के बच्चे को पहले पिलाया जहर, फिर फांसी लगाकर दी जान, मामले में पति और देवर गिरफ्तार
Credit -Pixabay

Chandrapur Shocker: नौ महीने के बच्चे को जहर पिलाकर खुद मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ये घटना चंद्रपुर जिले के वरोरा के शेगांव में हुई है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. महिला का नाम पल्लवी पारोधे था. बताया जा रहा है की नौ महीने के बच्चे स्मित की हालत गंभीर है और उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने पल्लवी के शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है. मृतक के पिता ने आरोप लगाया है की ससुरालवाले लगातार पैसों के लिए परेशान करने की वजह से उनकी बेटी ने आत्महत्या की है. पिता की शिकायत पर पुलिस ने मृतक के पति और देवर को गिरफ्तार किया है. ये भी पढ़े :Gondia Tragic Incident: पिसाई के लिए अनाज डालते हुए महिला की ओढ़नी आटा चक्की के पट्टे में फंसी, धड़ से अलग हुई गर्दन, गोंदिया में महिला की दर्दनाक मौत

मृतक पल्लवी के पिता विनोद ढोके की शिकायत के अनुसार शादी के बाद कुछ ही महीनों में ससुरालवालों ने बेटी को शारीरिक और मानसिक तकलीफ देनी शुरू कर दी. इसके बारे में उसने हमें बताया था. लेकिन हम उसे समझा रहे थे.

उसको बेटा होने के बाद उम्मीद थी , की अब उससे अच्छे से पेश आएंगे, लेकिन दिन ब दिन उसे परेशान किया जा रहा था. मेरे बेटी और मेरे पोते ने आत्महत्या नहीं की है ,बल्कि उसके पति और उसके परिजनों ने हत्या करने का आरोप मृतक के पिता ने लगाया है.