त्रिपुरा-मिजोरम सीमा पर पुलिस ने 12 आवारा कुत्तों के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार, जानें क्या है कारण

त्रिपुरा-मिजोरम सीमा पर आज पुलिस ने 12 आवारा कुत्तों के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि, 'वे इन आवारा कुत्तों को मिजोरम में ले जा रहे थे. पुलिस द्वारा और दबाव बनाए जानें के बाद उन्होंने खुलासा किया कि मिजोरम में प्रत्येक कुत्ते की कीमत 2000 से 2500 रुपये के बीच है, क्योंकि वहां कुत्ते के मांस की अच्छी मांग है.

पुलिस ने 12 आवारा कुत्तों के साथ दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: त्रिपुरा-मिजोरम सीमा (Tripura-Mizoram Border) पर आज पुलिस (Police) ने 12 आवारा कुत्तों (Stray Dogs) के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि, 'वे इन आवारा कुत्तों को मिजोरम (Mizoram) में ले जा रहे थे. पुलिस द्वारा और दबाव बनाए जानें के बाद उन्होंने खुलासा किया कि मिजोरम में प्रत्येक कुत्ते की कीमत 2000 से 2500 रुपये के बीच है, क्योंकि वहां कुत्ते के मांस की अच्छी मांग है.

बता दें कि त्रिपुरा में इन दिनों सड़कों पर कुत्तों की संख्‍या बहुत तेजी से कम होती दिख रही है. इस कमी के पीछे नगर नि‍गम नहीं बल्कि तस्करों का हाथ है. त्रिपुरा से कुत्तों की तस्‍करी पड़ोसी राज्य मिजोरम में धड़ल्ले से की जा रही है.

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: कूचबिहार जिले में पशु चोरी के संदेह में भीड़ ने दो लोगों की पीट-पीट कर ली जान, पुलिस ने 14 लोगों को किया गिरफ्तार

इस दौरान पशु तस्कर निर्दयतापूर्वक त्रिपुरा से इन अबोध जानवरों को पकड़कर बोरों में भरकर मिजोरम ले जाते हैं. वहीं इनके भोकनें और चिल्लाने से किसी को पता न चल जाए इसके लिए वह इनके मुंह में बर्बरतापूर्व कपड़ा ठूंस देते थे.

Share Now

\