Tripura: त्रिपुरा की डंबूर झील में चार मछुआरों के मरने की आशंका
| Representational image (Photo Credits: pxhere)

अगरतला, 24 मार्च : त्रिपुरा के धलाई जिले में नार्वेस्टर हवाओं के कारण डम्बूर झील में उनके अस्थाई मचान के ढह जाने से कम से कम चार मछुआरों के मरने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि अब तक एक शव बरामद किया जा चुका है. धलाई जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि मछुआरे अक्सर विशाल डंबूर झील में मछली पकड़ने के लिए अस्थायी 'मंचों' पर रहते हैं.

अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “शनिवार की देर रात, नॉर्वेस्टर हवा और बारिश के कारण अस्थायी ‘मंच’ ढह गया और चार मछुआरे झील के गहरे पानी में गिर गए. राज्य आपदा प्रबंधन कर्मियों ने एक शव बरामद किया है. एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) के कर्मियों को खोज अभियान में मदद के लिए बुलाया गया है.” यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए अन्नाद्रमुक का अभियान तिरुचि से शुरू

जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अगरतला से 120 किमी दक्षिण में इलाके में डेरा डाले हुए हैं. दुर्घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. झील के पास एक जल विद्युत परियोजना है जहां से राज्य की मुख्य नदी गोमती का उद्गम होता है.