त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब का दावा- PM मोदी के एक भाई ऑटो चलाते हैं दूसरे दुकान
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाइयों को लेकर एक दावा किया है. दरअसल बिप्लव देब ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के एक भाई ऑटो-रिक्शा चलाते हैं तो दूसरे किराने की दुकान चलाते हैं.
अगरतला: अपने अजीबो-गरीब बयानों से सुर्खियों में रहने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाइयों को लेकर एक दावा किया है. दरअसल बिप्लव देब ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के एक भाई ऑटो-रिक्शा चलाते हैं तो दूसरे किराने की दुकान चलाते हैं. पीएम की मां को लेकर भी इस दौरान उन्होंने कहा कि ''पीएम मोदी की एक बूढ़ी मां है, लेकिन वे उनको पीएम हाउस में अपने साथ नहीं रखते हैं. सीएम देब ने यह दावा शनिवार को अगरतला में 'सर्जिकल स्ट्राइक' की सालगिरह पर आयोजित पराक्रम पर्व के कार्यक्रम में कहा.
सीएम बिप्लव देब ने इस दौरान पीएम मोदी की तारीफों के जमकर पुल बांधे, उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी चार साल से देश के प्रधानमंत्री हैं और इससे पहले वे 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे, लेकिन फिर भी उनके भाइयों में से एक की किराने की दुकान है जबकि दूसरे भाई एक ऑटो चलाते हैं. उनकी मां अभी भी 10X12 के घर में रहती हैं. क्या इस तरह का दुनिया में कोई अन्य प्रधानमंत्री है?''
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब बिप्लव देब अपने किसी बयान के कारण मीडिया में चर्चा का विषय हैं. इससे पहले भी देब अपने मिस वर्ल्ड वाले बयान, महाभारत काल में इंटरनेट, रविंद्रनाथ द्वारा नोबल पुरूस्कार की वापसी बत्तखों से पानी में बढ़ने वाले ऑक्सीजन आदि को लेकर मीडिया में बने हुए थे.
मिस वर्ल्ड को लेकर कही थी यह बात
बता दें कि सीएम बिप्लव देब ने डायना हेडन को मिस वर्ल्ड का खिताब दिए जाने पर सवाल उठाया था. देब ने कहा था कि हेडन की जीत फिक्स थी. क्या आपको लगता है कि उन्हें ये खिताब जीतना चाहिए था? वहीं, उन्होंने ऐश्वर्या राय की तारीफ करते हुए कहा, सही मायने में ऐश्वर्या भारतीय महिलाओं की नुमाइंदगी करती हैं. यह भी पढ़ें- त्रिपुरा के CM बिप्लब देब का फिर बेतुका बयान, कहा-बतखों के तैरने से पानी में बढ़ती है ऑक्सीजन
महाभारत काल में इंटरनेट
बिप्लव देब दावा कर चुके हैं कि महाभारत काल में इंटरनेट था. बिप्लब देव ने कहा था, ''यह वो देश है जिसमें महाभारत में संजय ने धृतराष्ट्र को युद्ध में क्या हो रहा था सब बताया. इसका मतलब है कि उस समय इंटरनेट था, सैटेलाइट थी, टेक्नोलॉजी थी. उस जमाने में इस देश में वो तकनीक थी.