West Bengal: कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद का बड़ा बयान, कहा- टीएमसी और बीजेपी ‘अहम की लड़ाई’ लड़ रहे हैं, कांग्रेस-वाम बंगाल की पहचान के लिए
पश्चिम बंगाल के लिये कांग्रेस के प्रभारी जितिन प्रसाद ने आरोप लगाया है कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा ‘अहम की लड़ाई’ लड़ रहे हैं.
नयी दिल्ली, 24 जनवरी : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के लिये कांग्रेस के प्रभारी जितिन प्रसाद ने आरोप लगाया है कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा ‘अहम की लड़ाई’ लड़ रहे हैं. उन्होंने रविवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-वाम गठबंधन लोगों को विकल्प देने के लिए है, जो रोजी-रोटी के मुद्दे को लेकर प्रतिबद्ध है और बंगाल की पहचान के लिए लड़ रहा है.
प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस यथा शीघ्र वाम दलों के साथ सीटों का समझौता करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए गठित समिति चर्चा के दौरान सीटों की ‘विशेषता’ पर ध्यान केंद्रित करेगी जिनपर पार्टी लड़ेगी. यह भी पढ़ें : बंगाल में तृणमूल-भाजपा झड़प में कुछ लोग घायल, कई घरों में तोड़फोड़ : पुलिस
प्रसाद ने ‘पीटीआई-’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि पार्टी की राज्य इकाई और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मिलकर काम कर रही हैं और दिल्ली में “कोई बैठ कर निर्देश नहीं दे रहा’’, पार्टी के हित में जो भी होगा उसे सभी हिताधारकों को भरोसे में लेकर किया जाएगा.