Tricolor on New Parliament: विशेष सत्र से पहले नए संसद भवन पर फहराया जाएगा तिरंगा, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

अमृत काल को लेकर मोदी सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले नए संसद भवन पर देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.

(Photo Credit : X)

नई दिल्ली, 13 सितंबर: अमृत काल को लेकर मोदी सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले नए संसद भवन पर देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. सरकार ने 18 से 22 सितंबर के दौरान संसद का यह विशेष सत्र बुलाया है. इससे एक दिन पहले 17 सितंबर को नए संसद भवन पर तिरंगा फहराए जाने की तैयारी की जा रही है. यह भी पढ़ें: New Parliament Dress Code Photos: नए संसद भवन में बदल गया ड्रेस कोड, सफारी सूट की जगह कुर्ता पहनेंगे मार्शल, देखें तस्वीरें

आपको बता दें कि, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा का भी दिन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है. बताया जा रहा है कि 17 सितंबर को उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ एवं लोक सभा स्पीकर ओम बिरला संसद के नए भवन के गजद्वार पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.

आपको बता दें कि अमृत काल को लेकर सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र के पहले दिन 18 सितंबर को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही संसद के पुराने भवन में उसी तरह से शुरू होगी जैसे कि पहले हुआ करती थी और विशेष सत्र के दूसरे दिन यानी 19 सितंबर से दोनों सदनों की कार्यवाही नए भवन में हो सकती है.

बताया जा रहा है कि विशेष सत्र के दूसरे दिन 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा करने के बाद नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा.

Share Now

\