Maharashtra: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को 20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
Manorama Khedkar | ANI

महाराष्ट्र की एक अदालत ने भूमि विवाद मामले में ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को 20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पूजा खेडकर की मां मनोरमा पर आरोप है कि उन्होंने पिस्तोल लेकर किसानों को धमकाया है. इसका वीडियो भी कुछ दिन पहले वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर पुणे के मुलशी इलाके में एक किसान को बंदूक लहराते और धमकाते हुए दिखने वाले एक पुराने वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. पुणे जिले के मुलशी तालुका में 25 एकड़ जमीन के हालिया खरीदार खेडकर परिवार पर पड़ोसी किसान की जमीन पर अतिक्रमण करने की कोशिश करने का आरोप है.

पुलिस ने बताया कि मनोरमा को रायगढ़ जिले के महाड स्थित एक लॉज से आज सुबह पकड़ा गया जहां वह छिपी हुई थी. पुलिस के मुताबिक, मनोरमा को रायगढ़ से पुणे के पौड पुलिस थाना लाया गया और औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया.

20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेंगी मनोरमा खेडकर

मनोरमा खेडकर की बेटी पूजा केडकर पर सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए जाली विकलांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रमाण पत्र जमा करने का आरोप है. ऐसी भी खबरें हैं कि उन्होंने मानसिक बीमारी का दावा करते हुए एक प्रमाण पत्र जमा किया.

विवाद के बीच सरकार ने पूजा खेडकर के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया और उन्हें 23 जुलाई तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में रिपोर्ट करने को कहा गया है.