
महाराष्ट्र की एक अदालत ने भूमि विवाद मामले में ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को 20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पूजा खेडकर की मां मनोरमा पर आरोप है कि उन्होंने पिस्तोल लेकर किसानों को धमकाया है. इसका वीडियो भी कुछ दिन पहले वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर पुणे के मुलशी इलाके में एक किसान को बंदूक लहराते और धमकाते हुए दिखने वाले एक पुराने वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. पुणे जिले के मुलशी तालुका में 25 एकड़ जमीन के हालिया खरीदार खेडकर परिवार पर पड़ोसी किसान की जमीन पर अतिक्रमण करने की कोशिश करने का आरोप है.
पुलिस ने बताया कि मनोरमा को रायगढ़ जिले के महाड स्थित एक लॉज से आज सुबह पकड़ा गया जहां वह छिपी हुई थी. पुलिस के मुताबिक, मनोरमा को रायगढ़ से पुणे के पौड पुलिस थाना लाया गया और औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया.
20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेंगी मनोरमा खेडकर
#WATCH | Maharashtra: Trainee IAS Puja Khedkar's mother Manorama Khedkar has been sent to police custody till 20 July by Judicial Magistrate Court Pune. https://t.co/nlQMgJgibB pic.twitter.com/VNdlji3gxN
— ANI (@ANI) July 18, 2024
मनोरमा खेडकर की बेटी पूजा केडकर पर सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए जाली विकलांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रमाण पत्र जमा करने का आरोप है. ऐसी भी खबरें हैं कि उन्होंने मानसिक बीमारी का दावा करते हुए एक प्रमाण पत्र जमा किया.
विवाद के बीच सरकार ने पूजा खेडकर के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया और उन्हें 23 जुलाई तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में रिपोर्ट करने को कहा गया है.