Mumbai Rains: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में देर रात से रूक- रुककर भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली मुंबई की लोकल ट्रेन सेवा पर असर पड़ा है. ट्रैकों पर पानी भर जाने की वजह से कुछ ट्रेन अपने गंतव्य से आगे नहीं जा रही है. जिससे सुबह-सुबह ऑफिस जाने वाले लोग परेशान दिखे. ट्रैकों पानी भरने की वजह से ट्रेन आगे नहीं जानें की वजह से प्लेटफार्मों पर लोगों की भारी भीड़ भी उमड़ी दिखाई दी.
भारी बारिश की वजह से मुंबई के इलाकों के जल जमाव की स्थित पैदा हो गई है. जिससे सुबह ऑफिस के साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान दिखे. क्योंकि सड़को पर पानी भर गया था. यह भी पढ़े: Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश के कारण दादर रेलवे ट्रैक पर जमा हुआ पानी, देखें वीडियो
मुंबई में भारी बारिश से ट्रेन सेवा पर असर:
#WATCH | Maharashtra: Water accumulated at railway track, following heavy rainfall in Mumbai.
(Visuals from Dadar Area) pic.twitter.com/lXH4qeHh5p
— ANI (@ANI) July 8, 2024
मुंबई में बारिश:
#WATCH | Commuters wade through waterlogged streets at King's Circle in rain-hit Mumbai pic.twitter.com/BKdj5BFvwJ
— ANI (@ANI) July 8, 2024
भारी बारिश का असर मुंबई की लोकल ट्रेन के बाद दूसरी लाइफ लाइन कही जाने वाली बेस्ट सेवा पर भी असर पड़ा. भारी बारिश की वजह से सड़को पर पानी भरने की वजह से BEST बसों को उनके नियमित मार्ग से डायवर्ट करना पड़ा.
बेस्ट सेवा पर भी बारिश का असर:
Mumbai | Due to waterlogging triggered by rain, many BEST buses diverted from their regular route, says BEST Bus Transport. pic.twitter.com/MO8cpwu5YE
— ANI (@ANI) July 8, 2024
फिलहाल मुंबई में रूक- रुककर बारिश जारी है. हालांकि कुछ इलाकों में बारिश थम गई है. मुंबई में भारी बारिश की वजह से देर रात 1 बजे से 7 बजे तक 6 घंटों में विभिन्न इलाकों में 300 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई. मुंबई में बारिश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से आशंका जाहिर की गई है कि आज पूरे दिन मुंबई में बारिश होगी.