Farmers Protest: सरकार के साथ अगले दौर की बातचीत से पहले किसानों का प्रदर्शन तेज, आवाजाही के लिए ये रूट बंद
सरकार के साथ किसानों की सात दौर की वार्ता बेनतीजा रही, इसलिए किसानों ने अपने आंदोलन को तेज कर दिया है और आज राजधानी की सीमाओं पर ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं.
नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) 43वें दिन भी जारी है. कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार के बीच जारी गतिरोध समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं. किसान आज पूर्वी और पश्चिमी पेरीफेरल एक्सप्रेसवे समेत दिल्ली की चार बॉर्डर पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. यह मार्च सिंघु बॉर्डर से टिकरी, टिकरी से शाहजहांपुर, गाजीपुर से पलवल और पलवल से गाजीपुर तक निकाला जा रहा है. सरकार के साथ किसानों की सात दौर की वार्ता बेनतीजा रही, इसलिए किसानों ने अपने आंदोलन को तेज कर दिया है और आज राजधानी की सीमाओं पर ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं.
गाजीपुर सीमा पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आज, हमारी ट्रैक्टर रैली डासना, अलीगढ़ रोड तक जाएगी और फिर गाजीपुर लौट जाएगी. उन्होंने कहा, ट्रैक्टर रैली 26 जनवरी की तैयारी है. हम सरकार को समझाने के लिए ये कर रहे हैं. Farmers Protest: बेनतीजा रही सरकार और किसानों के बीच हुई वार्ता, 8 जनवरी को अगली बैठक.
किसानों की ट्रैक्टर रैली:
किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है. हरियाणा के नूंह में किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए कुंडली-मानेसर-पलवल टोल प्लाजा (KMP) पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सब इंसपेक्टर ने बताया, "प्रशासन ने पूरा प्रबंध किया है. किसान रैली का कोई भी ट्रैक्टर KMP पर नहीं चढ़ने दिया जाएगा, टोल पर ही रोक लिया जाएगा.
ट्रैक्टर रैली को देखते हुए आम यात्रियों के लिए मार्ग परिवर्तन किया गया है. पुलिस ने बताया कि इस दौरान गौतमबुद्ध नगर के बील अकबरपुर और सिरसा कट से पलवल की तरफ जाने वाले वाहन दोपहर 12 बजे से दिन के अपराह्न तीन बजे तक पेरीफेरल रोड पर नहीं जा पाएंगे. इनको डाइवर्ट किया जाएगा.
पुलिस ने कहा कि इसी प्रकार सिरसा कट और बील अकबरपुर से सोनीपत की तरफ जाने वाले वाहन दोपहर दो बजे से पांच बजे तक ईस्टर्न पेरीफेरल रोड पर नहीं जा पाएंगे. उन्हें डाइवर्ट किया जाएगा.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि इन रास्तो के स्थान पर लामपुर सफियाबाद, पल्ला और सिंघु स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर का रास्ता ले सकते हैं. मुकरबा और जीटीके रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है और आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड और NH-44 का रूट न लेने की सलाह दी गई है.
नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली आने वालों के लिए चीला और गाजीपुर बॉर्डर बंद हैं. आनंद विहार, डीएनडी, भोपरा और लोनी बॉर्डर के माध्यम से दिल्ली आने के लिए वैकल्पिक मार्ग लें.