J-K: टॉप लश्कर कमांडर नदीम अबरार और उसका पाकिस्तानी साथी एनकाउंटर में ढेर, कई सुरक्षाबलों और नागरिकों की हत्याओं में था शामिल
आईजीपी (कश्मीर जोन) विजय कुमार (Vijay Kumar) ने बताया कि श्रीनगर (Srinagar) के मलूरा परिमपोरा (Maloora Parimpora) में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकवादी और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का शीर्ष कमांडर अबरार (Abrar) मारा गया.
श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) में कई सुरक्षाबलों और नागरिकों की हत्याओं में शामिल टॉप लश्कर कमांडर नदीम अबरार और उसका साथी एनकाउंटर में मारा गया है. आईजीपी (कश्मीर जोन) विजय कुमार (Vijay Kumar) ने बताया कि श्रीनगर (Srinagar) के मलूरा परिमपोरा (Maloora Parimpora) में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकवादी और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का शीर्ष कमांडर अबरार (Abrar) मारा गया. J-K: सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी, पुलवामा में विशेष पुलिस अधिकारी फैयाज अहमद, उनकी पत्नी व बेटी को घर में घुसकर मारा
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में बीते गुरुवार को हुई आतंकवादी घटना के मामले को सुलझाते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें अबरार भट भी था. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के एक सब-इंस्पेक्टर और एक जवान शहीद हो गए थे और 2 अन्य घायल हो गए थे.
पुलिस ने एक बयान में कहा था कि सुरक्षाबलों पर हमले में शामिल एक आतंकी की पहचान मलुरा गांव के रहने वाले मुजफ्फर अहमद मीर के रूप में की गई है और दूसरा बडगाम जिले के नरबल का रहने वाला लश्कर का कमांडर नदीम अबरार भट, कोड नाम अबू अबरार है, जो मुजफ्फर का चचेरा भाई है.
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि लश्कर के शीर्ष कमांडर अबरार ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने अपनी एके-47 राइफल एक घर में रखी थी. जब सुरक्षाबलों की टीम हथियार बरामद करने के लिए घर में प्रवेश कर रही थी, तो घर के अंदर छिपे उसके एक सहयोगी ने गोली चला दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. जवाबी कार्रवाई में घर के अंदर से गोली चलाने वाला विदेशी आतंकी मारा गया. और साथ ही अबरार भी एनकाउंटर में ढेर हो गया. मौके से दो एके-47 रायफल बरामद हुई है. आतंकी अबरार सुरक्षाबलों और नागरिकों की कई हत्याओं में शामिल था.