कोरोना वायरस: देश के टोल प्लाजा पर वसूला जाने वाला टोल अस्थाई रूप से खत्म, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- इससे इमरजेंसी सेवाओं की आपूर्ति में मिलेगी मदद
नितिन गडकरी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरी दुनिया में कोहारमा मचा हुआ है. तो वहीं इसका कहर पीछे दो हफ्ते से भारत में भी देखा जा रहा है. इस महामारी से अब तक भारत में 10 लोगों के मौत के बाद संक्रमित लोगों की आंकड़ा 606 पार कर गया है. देश का कोई ही राज्य ऐसा होगा जो इस महामारी की चपेट में ना आया होगा. इस बीच जहां इस महामारी को फैलने से रोकथाम के लिए पीएम मोदी 21 दिनों के लिए देश को लॉकडाउन कर दिया है. वहीं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कोरोना को लेकर ही एक बड़ा फैसला लेते हुए देश के सभी टोल प्लाजा को अगले आदेश तक अस्थाई रूप से खत्म कर दिया है.

देश की सड़कों पर लगने वाले टोल को खत्म करने को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से कहा गया है. उन्होंने कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में सभी टोल प्लाजा पर टोल को अस्थायी रूप से खत्म कर दिया है. इससे इससे न केवल आपातकालीन सेवाओं की आपूर्ति में असुविधा कम होगी, बल्कि महत्वपूर्ण समय की भी बचत होगी. यह भी पढ़े: कोरोना संकट के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, मध्य प्रदेश में मजदूरों को 1 हजार और आदिवासियों को 2 हजार रुपये दिए जाएंगे

बता दें कि दें कि भारत में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 10 को पार कर गया. वहीं इस महामारी से अब तक 606 का आंकड़ा पार कर गया है. जिनका देश के अलग- अलग राज्यों के अस्पताल में चल इलाज रहा है. यदि पूरी दुनिया की बात की  जाए तो करीब 4 लाख से ज्यादा संक्रमित मामले अब तक सामने आये हैं वहीं करीब  बीस हजार लोगों की इस महामारी से जान गई है.