आज का मौसम: झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में रविवार को हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के चलते दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारिश बारिश जारी हैं. देशभर में जारी बारिश के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के कुछ राज्यों में रविवार को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

आज का मौसम: झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में रविवार को हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
(Photo Credits Twitter)

AaJ ka Mausam Ka Haal: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के चलते दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारिश बारिश जारी हैं. जिससे मौसम जरूर सुहाना हुआ है. लेकिन लोगों को कुछ हद तक दिक्कत हो रही है. क्योंकि नीचले इलाकों में बारिश की  वजह से जल जमाव की स्थित पैदा हो जा रही है. जिससे लोगों को बाहर आने जाने में  दिक्कत हो रही है. क्योंकि सड़कों का संपर्क टूट गया है.  भारी बारिश के चलते कुछ राज्यों में हादसे भी हो रहे हैं. देशभर में जारी बारिश के बीच भारतीय  मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के कुछ राज्यों में रविवार को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

भारतीय  मौसम विभाग ने सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ ही एक्स पर ट्वीट कर लोगों को को उत्तर भारत में  रविवार 15 सितंबर बारिश को लेकर सूचित किया.   भारतीय  मौसम विभाग की  तरफ से बताया गया कि रविवार को झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में भारी बारिश हो सकता हैं. भारी बारिश के दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है. यह भी पढ़े: Weather Forecast Updates: दिल्ली और यूपी में बारिश से मची अफरा-तफरी! जानें लखनऊ आगरा और वाराणसी में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत में भारी बारिश को लेकर अलर्ट:

 जानें दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा:

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. 15 से 17 सितंबर के बीच हल्की बारिश होने की उम्मीद है, जबकि 18 सितंबर को गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है.

पश्चिम बंगाल, ओड़िसा में बारिश जारी:

शनिवार को आईएमडी ने बताया कि पश्चिम बंगाल, ओड़िसा , हरियाणा, उत्तराखंड में भारी बारिश हुई हैं. भारी बारिश के बीच तेज हवाएं भी चलगी. मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में कहा कि मछुवाएं दो दिन दिन तक समुद्र में ना जाये. क्योंकि बारिश के दौरान तेज लहरे उठ सकती है. मौसम विभाग ने कहा उत्तर भारत समेत कुछ राज्यों में अगले दो से तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है.

पूर्वोत्तर में भी बारिश का अलर्ट:

देश के कई अन्य राज्यों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. जिसमें राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. वहीं नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में इन राज्यों के लोगों को भी बारिश को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत हैं.

जानें भारी बारिश होने के पीछे की वजह:

IMD ने दो दिन पहले  शुक्रवार को  सूचित करते हुए  कहा कि दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश और उसके आस-पास के इलाकों में बना निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है और यह बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश तट पर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र के रूप में बना हुआ है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की वजह से रविवार तक तक तटीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर एक दबाव क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है. जिस दौरान बारिश हो सकती है.


संबंधित खबरें

कल का मौसम: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, शीतलहर से बढ़ेगी ठिठुरन; बारिश, बर्फबारी का अलर्ट

Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की यात्रा होगी आसान, सीएम योगी ने 100 नई बसों को दिखाई हरी झंडी

Jharkhand: झारखंड सरकार ने रांची में बनाया 40 वर्गफीट में अत्याधुनिक आईटी टावर, सीएम ने कंपनियों को दिया निवेश का न्योता

Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025: पंजाब राज्य लोहड़ी मकर संक्रांति बंपर लॉटरी 2025! जानें रिजल्ट, पुरस्कार और टिकट की पूरी जानकारी

\