हरे निशान से खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 और निफ्टी 11,400 अंक के पार
शेयर बाजार (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई:  सकारात्मक वैश्विक रुख , रुपये में मजबूती और विदेशी पूंजी निवेश के बीच बैंकिंग , वाहन और आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी से शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार (Bombay Stock Exchange) का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200 अंक से ज्यादा चढ़ा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 221.78 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 37,976.67 अंक पर पहुंच गया. वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 70.70 अंक यानी 0.62 प्रतिशत चढ़कर 11,413.95 अंक पर पहुंच गया.

सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 2.72 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,754.89 अंक पर बंद हुआ था. बड़ी कंपनियों में कोटक बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, मारुति, इंफोसिस और एक्सिस बैंक के शेयर शुरुआती कारोबार में 3.40 प्रतिशत तक मजबूती में रहे.

यह भी पढ़ें: शेयर बाजारों में लगातार तेजी बरकरार, सेंसेक्स 124.75 अंक से मजबूत

हालांकि हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोल इंडिया, भारती एयरटेल, आईटीसी, टाटा स्टील और बजाज आटो के शेयर 1.47 प्रतिशत तक गिर गये. आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (Federated Investors) ने 1,482.99 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 817.77 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे.