Madhya Pradesh Government: गलत एवं भ्रामक सूचनाओं पर अंकुश लगाने के लिये मध प्रदेश सरकार ने ‘फैक्टचेक पोर्टल’ शुरू किया

मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग ने गलत एवं भ्रामक सूचनाओं पर अंकुश लगाने और जनता को सही जानकारी उपलबध कराने के लिये ‘‘फैक्टचेक’’ पोर्टल शुरू किया है.

फैक्टचेक ( photo credit : pixabay )

भोपाल, 9 मार्च : मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के जनसंपर्क विभाग ने गलत एवं भ्रामक सूचनाओं पर अंकुश लगाने और जनता को सही जानकारी उपलबध कराने के लिये ‘‘फैक्टचेक’’ पोर्टल (Factcheck Portal) शुरू किया है. प्रदेश के मंत्री भरत सिंह कुशवाह ने सोमवार को मध्यप्रदेश विधानसभा में जनसंपर्क विभाग की बजट मांगों पर बहस के दौरान यह जानकारी दी.

कुशवाह ने कहा कि आधिकारिक फैक्टचेक पोर्टल सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें और गलत सूचना पर अंकुश लगाने और जनता को प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. यह भी पढ़ें : Kolkata Fire: कोलकाता में बहुमंजिला इमारत में आग से 9 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख के मुआवजे का किया ऐलान

जनसंपर्क विभाग राज्य भर से आने वाली खबरों की निगरानी और विश्लेषण के लिए मीडिया मॉनिटरिंग से सबंधित एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर रहा है. कुशवाह ने कहा कि राज्य के जनसंपर्क विभाग ने कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के दौरान जनता को सही जानकारी दी.

Share Now

\