Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर हादसा, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू आज जाएंगे तिरुमाला, घायलों से करेंगे मुलाकात
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार को बैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्र के पास भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोह घयल हुए हैं. हादसे के बाद आज प्रदेश के सीएम चन्द्र बाबू नायडू तिरुमला जाएंगे. जहां पर मुख्यमंत्री घायलों से मुलाकात करेंगे.
Tirupati Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार को बैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्र के पास भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोह घयल हुए हैं. हादसे के बाद आज प्रदेश के सीएम चन्द्रबाबू नायडू (CM Chandrababu Naidu) तिरुमला जाएंगे. जहां पर मुख्यमंत्री घायलों से मुलाकात करेंगे.
सीएम चंद्रबाबू नायडू आज जाएंगे तिरुमला
आंध्र प्रदेश CMO की तरफ से दी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू गुरुवार सुबह 10:30 बजे तिरुपति का दौरा करेंगे. जहां वे अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद अधिकारियों से घटना पर चर्चा करेंगे. यह भी पढ़े: Tirupati Stampede Update: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बड़ा हादसा! बैकुंठ द्वार दर्शन का टोकन लेने के लिए मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत (Watch Video)
जानें कैसे मची भगदड़
यह घटना तब हुई, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु टोकन लेने के लिए उमड़ पड़े, इससे भगदड़ मच गई. इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. जहां पर घायलों का इलाज जारी है. जिसमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
बैकुंठ द्वार दर्शन दस दिन के लिए खोले गए हैं
बता दें कि बैकुंठ द्वार दर्शन दस दिन के लिए खोले गए हैं, इसके चलते टोकन के लिए हजारों की संख्या में लोग जुट रहे हैं. मंदिर समिति के चेयरमैन बीआर नायडू ने आपातकालीन बैठक बुलाकर इस घटना का जायजा लिया और मीडिया को स्थिति के बारे में जानकारी देने का वादा किया. इस घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली और शोक व्यक्त किया.
तिरुपति मंदिर हादसे पर पीएम मोदी और राहुल ने जताया शोक
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ के दौरान जान गंवाने वालों श्रद्धालुओं के प्रति प्रधानमंत्री कार्यालय ने दुख जताया है. पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगदड़ से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएं. आंध्र प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.
राहुल गांधी ने भी जताया दुख
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "तिरुपति में हुई दुखद भगदड़ अत्यंत दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस कठिन समय में हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूं.