Tiger Attack in UP: यूपी के बहराइच में बाघ ने 12 साल की बच्ची को बनाया शिकार, जंगल में ग्रामीणों के साथ चराने गई थी बकरी

बहराइच में चकिया वन परिक्षेत्र के पास एक बाघ ने 12 साल की एक बच्ची को मार डाला. जिगनिया गांव के तोताराम चौहान की बेटी अंजनी अन्य ग्रामीणों के साथ बकरियां चराने के लिए जंगल के पास सरयू नहर पर गई थी, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया और जंगल में खींच ले गया.

बाघ (Photo Credits: Twitter)

बहराइच (उत्तर प्रदेश), 25 दिसम्बर : बहराइच में चकिया वन परिक्षेत्र के पास एक बाघ ने 12 साल की एक बच्ची को मार डाला. जिगनिया गांव (Jigania Village) के तोताराम चौहान की बेटी अंजनी अन्य ग्रामीणों के साथ बकरियां चराने के लिए जंगल के पास सरयू नहर पर गई थी, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया और जंगल में खींच ले गया.

ग्राम प्रधान रईस खान ने कहा कि मोतीपुर पुलिस और वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है. वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने बाद में घटनास्थल से करीब 700 मीटर दूर क्षत-विक्षत शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. यह भी पढ़ें : सभी राष्ट्र भक्तों के लिए प्रेरणा है अटल बिहारी वाजपेयी का ऋषितुल्य जीवन : योगी

वन अधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी.

Share Now

\