भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत (Northwest India) के अधिकांश हिस्सों में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी (Dust Storms) और गरज के साथ बारिश (Thundershowers) का अनुमान लगाया गया है. उत्तर-पश्चिम भारत में दिल्ली (Delhi), हरियाणा, राजस्थान और पंजाब शामिल हैं. ज्यादातर इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में भी धूल भरी आंधी चलेगी. मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में कहा है कि पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, मरठवाड़ा, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और आतंरिक कर्नाटक में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग ने कहा है कि मौसम में इस तरह का बदलाव पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से हो रहा है. इससे दिल्ली-एनसीआर का तापमान 4 डिग्री तक गिर जाएगा और तापमान में इतनी गिरावट चौंकाने वाली होगी. बता दें कि इससे पहले 7 अप्रैल की दोपहर तापमान के 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने के बाद शाम को आई आंधी और बारिश से तापमान में छह से सात डिग्री की गिरावट आई थी. यह भी पढ़ें- इस साल सामान्य से कम हो सकती है बारिश: स्काईमेट
इस दौरान शहर के कई हिस्सों में बिजली चमकने और धूल भरी हवा चलने के साथ हल्की बारिश हुई थी. पालम और सफदरजंग वेधशाला में हवाओं की गति प्रति घंटे 40-50 किलोमीटर दर्ज की गई थी.