श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आज एक विशेष ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के विशेष बलों द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया. सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन अभी भी जारी है, और दो आतंकवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. इस ऑपरेशन में सेना की 1 पैरा, 22 गढ़वाल राइफल्स और केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीमें शामिल थीं.
यह ऑपरेशन ऐसे समय में चल रहा है जब जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने वाले हैं, जिनकी शुरुआत 18 सितंबर से होगी. इससे पहले आज, जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की गई बिना उकसावे वाली फायरिंग में सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान घायल हो गया.
बीएसएफ ने कहा कि सीमा पर तैनात जवान हाई अलर्ट पर हैं. भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा लगभग 3,323 किलोमीटर लंबी है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के तनाव और सुरक्षा चुनौतियों के अलग-अलग स्तर हैं.
सुरक्षा बलों की मुस्तैदी और सतर्कता ने आज के ऑपरेशन को सफल बनाया. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और अन्य क्षेत्रों में आतंकवादियों की गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा बल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.