जम्मू-कश्मीर: शोपियां में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद कई जिलों के SPO ने छोड़ी नौकरी
जम्मू-कश्मीर के शोपियां से बीती रात को तीन स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) समेत एक पुलिसकर्मी का भाई लापता हो गया था. बाद में आतंकियों ने तीनों एसपीओ की हत्या कर दी. जबकि अगवा किए गए पुलिसकर्मी के भाई को छोड़ दिया.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां से बीती रात को तीन स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) समेत एक पुलिसकर्मी का भाई लापता हो गया था. बाद में आतंकियों ने तीनों एसपीओ की हत्या कर दी. जबकि अगवा किए गए पुलिसकर्मी के भाई को छोड़ दिया. फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. वहीं आतंकियों के खौफ से कई जिलों के एसपीओ ने नौकरी छोड़ दी है.
जानकारी के मुताबिक कम से कम चार स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) ने अबतक त्यागपत्र दिया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले से अगवा करने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को मार डाला. सुरक्षाबलों ने लापता पुलिसकर्मियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान तीन पुलिसकर्मियों का शव साऊथ कश्मीर से बरामद किया गया.
जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी थी. जिसके बाद गुरुवार को इस अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया. रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों पहले हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नाइकू ने राज्य पुलिस, खासकर एसपीओ को अपने पदों से इस्तीफा देने के लिए चेतावनी दी थी.
गौरतलब हो कि घाटी में आतंक के सफाएं के लिए सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ रखा है. ऑपरेशन ऑल आउट के तहत सेना ने अब तक कई शीर्ष आतंकी कमांडरों को मौत के घाट उतारा है. इसके तहत सुरक्षाबलों ने कई A++ कैटेगरी के आतंकियों को मार गिराया है. जिसकी वजह से आतंकी सुरक्षाबलों के परिवारों को निशाना बना रहे हैं. आतंकी लगातार जवानों पर नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहे हैं.