यूपी के महोबा जिले में प्रवासी मजदूरों से भरी ट्रक पलटी, कम से कम 3 की मौत, दर्जनों घायल
सड़क दुर्घटना I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के कड़े रुख के बाद भी ट्रकों से अवैध तरीके से प्रवासी मजदूरों को ले जाया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि सोमवार रात महोबा (Mahoba) जिले में प्रवासी मजदूरों से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और दर्जनभर से अधिक घायल बताए जा रहे है. फिलहाल मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए है.

मिली जानकरी के मुताबिक महोबा जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र में झांसी-मिर्जापुर हाइवे के पास यह हादसा हुआ है. घटना ट्रक में सवार तीन महिलाओं की जान चली गई है. जबकि दर्जनभर से अधिक प्रवासी मजदूर घायल हो गए है. सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने सभी जिलों में 200 अतिरिक्त बस तैनात करने के लिए कहा

बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश के औरैया में नेशनल हाईवे पर ढाबे के सामने खड़े कंटेनर में प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम टकरा गई थी. इससे उसमें सवार 24 मजदूरों की मौत हो गई जबकि करीब तीन दर्जन घायल हो गए. सभी मजदूर दिल्ली और फरीदाबाद से गोरखपुर और बिहार जा रहे थे. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया था. साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक मथुरा एवं आगरा से जवाब मांगा था. इस घटना पर एडीजी और आइजी आगरा से भी स्पष्टीकरण मुख्यमंत्री ने मांगा था.

योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक बार फिर प्रवासी श्रमिको को सुरक्षित साधनों से ही यात्रा करने की अपील की. उन्होंने पुलिस को ट्रक, बाइक, साइकिल आदि से आने वाले प्रवासियों को रोकने के लिए कहा और उन्हें सुरक्षित घर पहुँचाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.