गुजरात: गिर के जंगल में ट्रेन से कटकर 3 शेरों की मौत

गुजरात के अमरेली जिले में गिर वन के निकट मालगाड़ी की चपेट में आकर तीन शेरों की मौत हो गई. यह घटना अहमदाबाद से तकरीबन 250 किलोमीटर दूर अमरेली जिले के सावरकुंडला तालुका में बोराला गांव के निकट उस वक्त हुई जब छह शेरों का झुंड गांव से गुजरने वाली पटरी से गुजर रहा था.

गुजरात: गिर के जंगल में ट्रेन से कटकर 3 शेरों की मौत
शेर (Photo Credits wikipedia)

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के अमरेली जिले में गिर वन (Gir Forest) के निकट मालगाड़ी की चपेट में आकर तीन शेरों (Lions) की मौत हो गई. यह घटना अहमदाबाद से तकरीबन 250 किलोमीटर दूर अमरेली जिले के सावरकुंडला तालुका में बोराला गांव के निकट उस वक्त हुई जब छह शेरों का झुंड गांव से गुजरने वाली पटरी से गुजर रहा था.

यह गांव गिर के जंगलों के नजदीक स्थित है. जूनागढ़ वन्यजीव सर्किल के मुख्य वन संरक्षक डी टी वसवाडा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘बोटाड से पिपावाव बंदरगाह जा रही एक मालगाड़ी ने मध्यरात्रि के समय छह शेरों के झुंड में से तीन को टक्कर मार दी, जिसमें दो शेरों और एक शेरनी की मौत हो गई.’’

उन्होंने कहा कि गुजरात वन विभाग ने जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बात की जांच करेंगे कि क्या ट्रेन काफी तेज गति से जा रही थी जिससे यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. हम इस बात की भी जांच करेंगे कि क्या वन कर्मी या शेरों पर नजर रखने वाले कर्मचारियों की तरफ से कर्तव्य निर्वहन में चूक हुई. दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’’

इस घटना के साथ ही इस साल सितंबर से गिर के जंगल और उसके आस-पास शेर के बच्चों समेत कुल 35 शेरों की मौत हुई है. उनमें से कुछ की प्राकृतिक मौत हुई है जबकि कई अन्य केनाइन डिस्टेंपर वाइरस (सीडीवी) और प्रोटोजोआ संक्रमण के शिकार हुए.


संबंधित खबरें

Kagiso Rabada Tested Positive For Cocaine: कोकीन के लिए पॉजिटिव पाए गए थे कागिसो रबाडा, कानूनी टीम की मदद से लंबा बैन टालने में हुए सफल- रिपोर्ट

Kal Ka Mausam, 12 May 2025: देश के कई हिस्सों में लू, आंधी-बारिश और भारी बर्फबारी का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में कल का मौसम?

खूंखार शेर के साथ आसमान में उड़ने लगा शख्स, पैराग्लाइडिंग के इस Viral Video को देख छूट जाएंगे पसीने

Netherlands Beat Scotland, 64th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को 19 रनों से रौंदा, जॉर्ज मुन्से की शतकीय पारी पर फिरा पानी; यहां देखें NED बनाम SCO मैच का स्कोरकार्ड

\