मुंबई में ऑटो रिक्शा के ईंधन टैंक में विस्फोट, 3 घायल
मुंबई के कांदिवली में एक सीएनजी स्टेशन पर ऑटोरिक्शा के ईंधन टैंक में विस्फोट से तीन लोग घायल हो गए.
मुंबई: मुंबई के कांदिवली में एक सीएनजी स्टेशन पर ऑटोरिक्शा के ईंधन टैंक में विस्फोट से तीन लोग घायल हो गए. यह ऑटोरिक्शा सीएनजी स्टेशन पर गैस भरवाने गया था. यह घटना सुबह लगभग आठ बजे एस.वी.रोड पर मिलाप सिनेमा के पास एचपीसीएल के सीएनजी स्टेशन पर हुई.
ऑटोरिक्शा एमएच-47-सी-2747 का ईंधन टैंक रिफ्यूल कराते समय फट गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. घायलों में दो ऑटोरिक्शा चालक भी हैं. घायलों में अनिल शिवराम मोरे (57), सोहेल कमल शेख (57) और शैलेश के.तिवारी (25) हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर है. उन्हें पास के टुंगा अस्पताल ले जाया गया और पुलिस विस्फोट की जांच कर रही है.
संबंधित खबरें
पश्चिम बंगाल में मिले निपा वायरस के मामले, क्या है राज्य सरकार की तैयारियां?
ग्वालियर में वॉल पेंटिंग पर अश्लील निशान, क्या कला में भी सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं?
PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन
Maharashtra Haj Committee: महाराष्ट्र हज कमेटी में पहली बार गैर-मुस्लिम CEO की नियुक्ति, फैसले पर मुस्लिम समुदाय के संगठनों ने जताई आपत्ति
\