UP: इकाना स्टेडियम में फिल्मी कलाकार बुलाकर करोड़ों की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार
Fraud (Photo Credit: IANS)

लखनऊ, 30 जुलाई: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में फिल्मी कलाकार बुलाकर चैरिटी शो कराने का झांसा देकर लगभग नौ करोड रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसटीएफ ने रविवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि उसने महाराष्ट्र के पुणे से विराज त्रिवेदी और जयंतीभाई डेरावालिया जबकि गुजरात के अहमदाबाद से समीर कुमार जितेन्द्र भाई शर्मा नामक व्यक्ति को 27 जुलाई को गिरफ्तार किया.

इन लोगों को श्री सुविधा फाउन्डेशन ट्रस्ट के माध्यम से पिछले साल नवम्बर में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में फिल्मी कलाकारों टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी, नोरा फतेही, गायक गुरू रन्धावा, सचेत और परम्परा को बुलाकर चैरिटी शो कराने का झांसा देकर लोगों से लगभग नौ करोड़ रूपये की ठगी करने के आरोप में पकड़ा गया है. West Bengal Shocker: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता की पीट-पीट कर हत्या, TMC पर लगा आरोप

बयान के मुताबिक इस मामले में यहां सुशांत गोल्फ सिटी और गोमतीनगर विस्तार थाने में मुकदमे दर्ज कराये गये थे. इस मामले के अभियुक्त बहुत शातिर किस्म के थे और कई महीनों से फरार थे, इसलिये उनकी गिरफ्तारी के लिये एसटीएफ से मदद मांगी गयी थी.

एसटीएफ की पड़ताल में पाया गया कि विराज त्रिवेदी, जयंतीभाई डेरावालिया और समीर कुमार पुणे में अपना दफ्तर खोलकर ठगी का धंधा चला रहे हैं. इस पर एसटीएफ और लखनऊ पुलिस की संयुक्त टीम ने 27 जुलाई को पुणे से विराज त्रिवेदी एवं जयंतीभाई डेरावालिया को जबकि अहमदाबाद से समीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर शनिवार को गोमतीनगर विस्तार थाने में लाया गया.

बयान के मुताबिक घटना के मास्टर माइंड विराज ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया है कि 2021 में उसने और समीर शर्मा ने लखनऊ में एक अस्पताल खोलने का इरादा किया था. इसी बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक चैरिटी शो कराने के लिए उसने स्टेडियम के प्रबंधक गौरव सिंह से मुलाकात की और स्टेडियम बुकिंग की बात एक करोड़ रुपये में पक्की हो गयी. इसके बाद गौरव ने ही उसकी मुलाकात चैरिटी शो के लिये फिल्मी सितारों की बुकिंग कराने वाले अमित सिंह नामक व्यक्ति से करायी.

विराज के मुताबिक उसने और उसके साथियों ने शो के लिये कुछ फिल्मी कलाकार और गायक चुने. इनमें अभिनेता टाइगर श्रॉफ, मनीष पॉल, अभिनेत्री सनी लियोनी, नोरा फतेही और गायक गुरू रन्धावा तथा सचेत और परम्परा शामिल थे. इसके बाद शो की तारीख मई 2022 में तय की गयी और निवेशकों से एक करोड़ निवेश करने पर डेढ़ करोड़ रुपये वापस करने का लालच देकर सुविधा फाउन्डेशन में करीब पांच करोड़ रुपये का निवेश कराया गया.

विराज ने पूछताछ में बताया कि मई में दी गयी तारीख पर इकाना स्टेडियम में मैच होने के कारण तारीख को आगे बढ़ाया गया और छह अक्टूबर 2022 की तिथि तय की गयी. इस बार भी इकाना स्टेडियम में मैच होने के कारण तारीख आगे बढाने को कहा गया. उसके बाद गुवाहाटी में शो करने का फैसला किया गया लेकिन शो से एक दिन पहले वहां बारिश होने के कारण कार्यक्रम नहीं हो सका. उसके बाद 20 नवम्बर 2022 को इकाना स्टेडियम में शो तय किया गया और प्रिन्ट मीडिया, समाचार चैनलों और बैनर-पोस्टर के जरिये प्रचार किया गया. साथ ही बताये जा रहे कलाकारों की बाइट भी प्रसारित करायी गयी जिससे निवेशकों में विश्वास बढ़ा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)