Threat to Bomb Luxury Hotel: बेंगलुरु में एक लक्जरी होटल को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट जारी
(Photo Credits File)

बेंगलुरु, 23 मई : बेंगलुरु की इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में कई आईटी कंपनियों वाले टेक्नोलॉजी पार्क से सटे टेक कॉरिडोर के मध्य में स्थित एक लक्जरी होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई. इसके बाद अधिकारियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ईमेल में दावा किया गया कि बम तड़के लगभग दो बजे फट जाएगा. होटल स्टाफ ने गुरुवार सुबह जब आधिकारिक ईमेल अकाउंट खोला तब धमकी भरे ईमेल का पता चला. यह भी पढ़े : रोजगार, जाम की समस्या हैं उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मुख्य चुनावी मुद्दे

इसके तुरंत बाद होटल कर्मचारियों ने इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी थाने को ईमेल के बारे में सूचना दी. पुलिस बम निरोधक और खोजी दस्तों के साथ मौके पर पहुंची. होटल की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस ने पुष्टि की कि यह एक झूठी धमकी थी.

हालांकि, पुलिस विभाग ने इस धमकी को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू की है. ज्ञात हो कि हाल ही में बेंगलुरु के प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इससे अभिभावकों और अधिकारियों के बीच चिंता बढ़ गई थी.