Bangladesh Crisis: बांग्लादेश से भारत में घुसने के लिए बॉर्डर पर पहुंचे हजारों लोग, सुरक्षाबलों ने जीरो पॉइंट पर रोका (Watch Video)

बांग्लादेश में राजनीतिक संकट और हिंसा के बीच आज पड़ोसी देश से बड़ी संख्या में लोगों ने भारत में घुसने की कोशिश की. इस दौरान सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों ने उन्हें जीरो पॉइंट पर ही रोक दिया.

Photo- ANI

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में राजनीतिक संकट और हिंसा के बीच आज पड़ोसी देश से बड़ी संख्या में लोगों ने भारत में घुसने की कोशिश की. इस दौरान सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों ने उन्हें जीरो पॉइंट पर ही रोक दिया. बीएसएफ ने अपने एक ताजा बयान में कहा है कि 9 अगस्त 2024 को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के गुवाहाटी फ्रंटियर ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक महत्वपूर्ण और अलग तरह की चुनौती का सफलतापूर्वक समाधान किया. लगभग 1,000 व्यक्ति, कथित तौर पर बांग्लादेशी नागरिक, भारत में शरण लेने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पहुंचे.

इस समूह का सामना करने पर, बीएसएफ ने तुरंत अपने समकक्ष, बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGB) से इन बांग्लादेशी नागरिकों को वापस लेने के लिए संपर्क किया. ताकि तनाव को बढ़ाए बिना स्थिति को संभाला जा सके.

ये भी पढें: Dhirendra Shastri On Bangladesh violence: बांग्लादेश जैसी स्थिति भारत में हुई तो यहां के हिंदू कहां जाएंगे- धीरेंद्र शास्त्री

बांग्लादेश से भारत में घुसने के लिए बॉर्डर पर पहुंचे हजारों लोग

 

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के सीतलकुची में पठानटुली के स्थानीय निवासी इकरामुल हक ने बताया कि सुबह करीब 9.30 बजे बांग्लादेश से कुछ लोग सीमा पर एकत्र हुए थे. उनमें से कई अभी भी वहीं हैं. हालांकि, अब भीड़ थोड़ी कम हो गई है. उनका अचानक भारत आना संभव नहीं है. इसके लिए एक प्रोटोकॉल है. इस दौरान भारत के नागरिक प्रशासन के समन्वय में बीएसएफ की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई व्यवस्था बनाए रखने और मुद्दे को हल करने में महत्वपूर्ण थी.

Share Now

\