मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिनकी दुकानें बंद करा दी है, वो बौखलाए हुए हैं: मुख्तार अब्बास नकवी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने बहुतों की दुकानें बंद करा दी है, इसलिए वो बौखलाए हुए हैं.
नई दिल्ली, 8 दिसंबर : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने बहुतों की दुकानें बंद करा दी है, इसलिए वो बौखलाए हुए हैं.
आईएएनएस से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कट, कमीशन, करप्शन और करप्शन की दुकानें बंद करा दी है. इस वजह से जो इन सब मामलों के किंग थे, उनमें बौखलाहट स्वाभाविक है. उन्हें लगता है कि वो फिर से दंगो और दबंगो के कंधे पर बैठकर सत्ता हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये अब अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे. यह भी पढ़ें : Maharashtra: नवी मुंबई में एक गोदाम में लगी आग, बीएमडब्ल्यू की कम से कम 40 कार खाक
नकवी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में अपराधियों को सरंक्षण देने वालो की सरकार नहीं बनेगी . उन्होंने दावा किया कि यूपी में प्रदेश के लोगों की सुरक्षा और समृद्धि भाजपा की प्राथमिकता थी, है और रहेंगी . राज्य सभा से निलंबित 12 सांसदों के मुद्दे पर हंगामा करने वाले विरोधी दलों पर भी नकवी ने निशाना साधा.