COVID-19 Third Wave: तीसरी कोविड लहर कम गंभीर होगी: बीएचयू के वैज्ञानिक

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में प्राणीशास्त्र विभाग के वरिष्ठ आनुवंशिकीविद् प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने कहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर कम गंभीर और घातक होगी. खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें टीका लगाया गया है और जो इस वायरस से ठीक हो चुके हैं.

COVID-19 Third Wave: तीसरी कोविड लहर कम गंभीर होगी: बीएचयू के वैज्ञानिक
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ( Photo Credits: Wikimedia Commons)

वाराणसी, 14 सितम्बर : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में प्राणीशास्त्र विभाग के वरिष्ठ आनुवंशिकीविद् प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने कहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर कम गंभीर और घातक होगी. खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें टीका लगाया गया है और जो इस वायरस से ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है और वे ठीक हो गए हैं, वे तीसरी लहर के दौरान संरक्षित समूह के अंतर्गत आएंगे. उन्होंने कहा कि लहर की संभावना कम से कम तीन महीने बाद आएगी, लेकिन चल रहे कोरोनावायरस टीकाकरण से लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और उन्हें लहर का विरोध करने में मदद मिलेगी.

उन्होंने आगे कहा, "जैसा कि हर तीन महीने में एंटीबॉडी का स्तर गिरता है, तीसरी लहर की संभावना होती है. इस मायने में, अगर अगले तीन महीनों में एंटीबॉडी का स्तर गिरता है, तो तीसरी लहर आ सकती है. लेकिन मौजूदा टीकाकरण अभियान से वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी. अगर हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता 70 प्रतिशत से ज्यादा है तो उस समूह में कोविड का प्रभाव कम होगा और धीरे-धीरे इसकी आवृत्ति कम होने लगेगी." प्रो चौबे ने आगे कहा कि जहां वायरस को रोका नहीं जा सकता, वहीं मृत्यु दर को कम किया जा सकता है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: महाराष्ट्र के पालघर में छह लाख रुपये मूल्य से अधिक के तम्बाकू उत्पाद जब्त, दो गिरफ्तार

उन्होंने कहा, "समय-समय पर, कोरोना अपना सिर उठाएगा लेकिन अंतत: कम हो जाएगा. एक बार एंटीबॉडी का स्तर कम हो जाने पर, कोविड को पकड़ने की संभावना बढ़ जाएगी. फिर भी, संरक्षित समूह में मृत्यु दर बहुत कम है." ऐसे में अगर दो से चार लाख लोगों में से एक से दो लोगों की मौत भी हो जाए तो भी यह एक बड़ी बात मानी जाएगी. उन्होंने कहा, "यहां तक कि अगर हमारी पूरी आबादी कोरोनावायरस से संक्रमित हो जाती है और हम मृत्यु दर को 0.1 या 1 प्रतिशत से भी कम रखते हैं, तो हम यह युद्ध जीतेंगे."


संबंधित खबरें

Covaxin Side Effects: कोवीशील्ड के बाद अब कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स ने बढ़ाई चिंता, BHU के रिसर्च में बड़ा खुलासा

काशी केवल हमारी आस्था का तीर्थ ही नहीं, बल्कि भारत की शाश्वत चेतना का जाग्रत केंद्र है: पीएम मोदी

IIT BHU की छात्रा से अभद्रता मामले में सियासत गर्म, ABVP ने UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर दर्ज कराया केस

IIT BHU की छात्रा के साथ छेड़छाड़, लड़की को किया जबरन किस, फिर निवस्त्र कर बनाई VIDEO, छात्रों का प्रदर्शन जारी

\