उत्तर प्रदेश: बारिश से लुढ़का पारा, आज भी बरसने के आसार, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज
उत्तर प्रदेश की राजधानी सहित इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को हुई बारिश से तापमान लुढ़क गया है. सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हैं. बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी सहित इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को हुई बारिश से तापमान लुढ़क गया है. राज्य में बारिश का यह दौर आज भी जारी रहने की संभावना है. सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हैं. बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, आज बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इस कारण कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं. खासकर पश्चिमी उप्र के कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी उप्र के एक-दो जिलों में बस चमक के साथ बूंदा-बांदी के आसार हैं.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बारिश से लोगों को गर्मी से मिली निजात, तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज
बुधवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 25 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 27 डिग्री सेल्सियस, बरेली का 25 डिग्री सेल्सियस और झांसी का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.