Deepak Sathe Funeral: दिवंगत विंग कमांडर दीपक साठे को उद्धव सरकार देगी बड़ा सम्मान, महाराष्ट्र में मिलेगा स्टेट फ्यूनरल, कोझिकोड प्लेन क्रैश में कई यात्रियों की बचाई थी जान
सीएम उद्धव ठाकरे ( फोटो क्रेडिट- PTI)

मुंबई: हाल ही में केरल (Kerala) के कोझिकोड (Kozhikode) प्लेन क्रैश (Kerala Plane Crash) में जान गंवाने वाले पायलट कैप्टन दीपक वसंत साठे (Captain DV Sathe) का महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) ने अंतिम संस्कार कराने का फैसला लिया है. महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने ट्वीट करते हुए कहा उनका जीवन ऐसा रहा है जिससे कई युवा पायलट प्रभावित होंगे.

बता दें कि कैप्टन दीपक वसंत साठे के पार्थिव शरीर को बीते रविवार दोपहर में एक विमान से मुंबई (Mumbai) लाया गया. एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस दौरान पीटीआई (PTI) न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि 58 साल के साठे मुंबई के चंदीवली में रहते थे और मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार होगा. उन्होंने बताया कि साठे के दो बेटों में से एक सोमवार रात को अमेरिका से भारत आएंगे.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | कैप्टन साठे ने मां के जन्मदिन पर अचानक नागपुर पहुंचकर उन्हें सरप्राइज देने की योजना बनाई थी

गौरतलब कि केरल के कोझीकोड (Kozhikode) के करिपुर हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express Flight) का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलने के बाद भीषण हादसे का शिकार हो गया था. रनवे से फिसलने के बाद एयर इंडिया का विमान खाई नुमा बड़े गढ्ढे में जा गिरा. इस दुर्घटना में विमान का नोज यानी आगे हिस्सा छतिग्रस्त हो गया था.

यह हादसा इतना भयंकर था कि विमान दो टुकड़ों में टूट गया. इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हुई है. जिसमें विमान के पायलट और को पायलट भी शामिल हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकरी देते हुए बताया कि हादसे में 2 पायलट समेत 18 लोगों की मौत हुई है, ये बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है. 127 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. शुक्र है कि विमान में आग नहीं लगी.