बिहार: समस्तीपुर जिले में पशु व्यापारी से बदमाशों ने की लूटपाट, विरोध करने पर गोली मारकर की हत्या

बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात बदमाशों ने एक पशु व्यापारी से पांच लाख रुपये लूट लिए और विरोध करने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

समस्तीपुर:  बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात बदमाशों ने एक पशु व्यापारी से पांच लाख रुपये लूट लिए और विरोध करने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. विभूतिपुर के थाना प्रभारी अमित कुमार ने शुक्रवार को बताया कि जरूआ गांव के रहने वाले मोहम्मद मुमताज कुरैशी अपने एक मित्र मोहम्मद नसीम के साथ पशुओं की खरीददारी करने बछवाड़ा की ओर जा रहे थे.

तभी गंगौली मंदा चौर गांव के पास पहले से घात लगाए पांच-छह की संख्या में बदमाशों ने उन्हें रोककर हथियार के बल पर पांच लाख रुपये लूट लिए और गोली मारकर हत्या कर दी. नसीम किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गए.

यह भी पढ़ें: भागलपुर एक्सप्रेस में जमकर लूटपाट: हथियारबंद डकैतों ने 2 घंटे तक बरपाया तांडव, 25 लाख कैश और जेवरात लूटे, ड्राइवर-टीटीई को भी नहीं बख्शा

उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरर हो गए. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. मुमताज अक्सर विभूतिपुर पशु खरीदने जाते रहते थे.

Share Now

\