Bahraich Violence Update: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बवाल अब बड़े पैमाने पर हिंसा में बदल चुका है. सोमवार सुबह से ही शहर के विभिन्न हिस्सों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं. कई दुकानों, घरों, और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है. इसके अलावा बाइक के एक शोरूम और एक निजी अस्पताल में भी आग लगा दी गई. जानकारी के अनुसार, चंदपैया और कबड़ियापुरवा गांवों में आगजनी की ज्यादा घटनाएं हुई हैं. यहां कई घरों को जलाया गया और वाहन भी नष्ट किए गए हैं.
रविवार रात को सांप्रदायिक हिंसा में एक युवक की हत्या के बाद मुख्य आरोपी सलमान समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने अब तक 20 से 25 लोगों को हिरासत में लिया है.
उपद्रवियों ने फूंके अस्पताल, शोरूम और कई घर
बहराइच में गुस्साए लोगों ने गाड़ियों में की तोड़फोड़, दुकान जलाई.. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट #BahraichPolice #Bahraich #DurgaPuja #UPNews | @vishals12517801 @Nidhijourno @thakur_shivangi pic.twitter.com/efbSXnUBap
— Zee News (@ZeeNews) October 14, 2024
बहराइच पहुंचे STF के चीफ अमिताभ यश
Bahraich violence: STF के चीफ अमिताभ यश बहराइच पहुंच गए हैं https://t.co/32lc91voL9… #GopalMishra #Bahraich #बहराइच #Lammy #Adani #Stalin #Cabinet #SalmanKhan𓃵 #HinaKhan #RedAlert #Maharashtra #virasatindia pic.twitter.com/nvVMZ87om6
— Virasat India (@collco192140) October 14, 2024
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसीएस होम और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बहराइच पहुंच चुके हैं. स्थिति को काबू में करने के लिए पीएसी की 6 कंपनी तैनात की गई हैं. पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. बहराइच के डीएम और पुलिस बल ने शहर में पैदल मार्च किया, जिससे तनावग्रस्त इलाकों में शांति बहाल करने की कोशिश की जा रही है. डीएम का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है. मृतक के परिजन पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे और सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन विधायक के आश्वासन के बाद अब अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए हैं.
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने इस घटना को दुखद बताया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं, प्रियंका गांधी ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने जनता से कानून अपने हाथ में न लेने और शांति बनाए रखने की अपील की है.