Bahraich Violence Update: हिंसा में बदला दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बवाल, उपद्रवियों ने फूंके अस्पताल, शोरूम और कई घर; सपा और कांग्रेस ने की शांति की अपील (Watch Video)
Photo- X/@INDStoryS

Bahraich Violence Update: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ बवाल अब बड़े पैमाने पर हिंसा में बदल चुका है. सोमवार सुबह से ही शहर के विभिन्न हिस्सों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं. कई दुकानों, घरों, और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है. इसके अलावा बाइक के एक शोरूम और एक निजी अस्पताल में भी आग लगा दी गई. जानकारी के अनुसार, चंदपैया और कबड़ियापुरवा गांवों में आगजनी की ज्यादा घटनाएं हुई हैं. यहां कई घरों को जलाया गया और वाहन भी नष्ट किए गए हैं.

रविवार रात को सांप्रदायिक हिंसा में एक युवक की हत्या के बाद मुख्य आरोपी सलमान समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने अब तक 20 से 25 लोगों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढें: Video: बहराइच में आधी रात को गहरी नींद में सो रहे थे परिवार के लोग, अचानक घर में घुस गया विशाल मगरमच्छ, डर के मारे सभी भागे बाहर

उपद्रवियों ने फूंके अस्पताल, शोरूम और कई घर

बहराइच पहुंचे STF के चीफ अमिताभ यश 

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसीएस होम और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बहराइच पहुंच चुके हैं. स्थिति को काबू में करने के लिए पीएसी की  6 कंपनी तैनात की गई हैं. पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. बहराइच के डीएम और पुलिस बल ने शहर में पैदल मार्च किया, जिससे तनावग्रस्त इलाकों में शांति बहाल करने की कोशिश की जा रही है. डीएम का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है. मृतक के परिजन पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे और सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन विधायक के आश्वासन के बाद अब अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए हैं.

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने इस घटना को दुखद बताया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं, प्रियंका गांधी ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने जनता से कानून अपने हाथ में न लेने और शांति बनाए रखने की अपील की है.