त्रिपुरा: अगरतला में निकाय चुनाव के बीच बढ़ा तनाव, बीजेपी-टीएमसी को रोड शो और रैली की इजाजत नहीं
त्रिपुरा में स्थानीय निकाय चुनाव के बीच फैले तनाव को देखते हुए अगरतला में आज न तो बीजेपी और न ही टीएमसी के रोड शो और रैली करने की इजाजत दी गई है. हालांकि प्रशासन ने इन दोनों की पार्टियों को इलाकों में नुक्कड़ सभा करने की अनुमति दी है. वहीं इस मामले में अगरतला अनुमंडल पुलिस अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि, टीएमसी ने हमें उस समय के बारे में सूचित नहीं किया है जब वे नुक्कड़ सभा आयोजित करने जा रहे हैं.
त्रिपुरा में स्थानीय निकाय चुनाव के बीच फैले तनाव को देखते हुए अगरतला में आज न तो बीजेपी और न ही टीएमसी के रोड शो और रैली करने की इजाजत दी गई है. हालांकि प्रशासन ने इन दोनों की पार्टियों को इलाकों में नुक्कड़ सभा करने की अनुमति दी है. वहीं इस मामले में अगरतला अनुमंडल पुलिस अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि, टीएमसी ने हमें उस समय के बारे में सूचित नहीं किया है जब वे नुक्कड़ सभा आयोजित करने जा रहे हैं.
अनुमंडल अधिकारी ने कहा कि, शहर में बढ़ते तनाव को देखते हुए रैलियों की अनुमति नहीं दी गई. वहीं दूसरी ओर तृणमूल यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष और टॉलिवुड ऐक्ट्रेस सायोनी घोष को त्रिपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि घोष ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में वह त्रिपुरा में चल रहे स्थानीय निकाय के चुनाव में संबोधित कर रहे मुख्यमंत्री विप्लब देव की जनसभा के पास से गुजरते हुए खेला होबे का नारा लगाती नजर आ रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि, सायोनी घोष अपने वीडियो में खेला होबे के साथ ही सभा में मौजूद कम भीड़ को लेकर भी तंज कसती हुई दिखाई दे रही हैं. घोष ने यह भी आरोप लगाया है कि गाड़ी पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमला भी किया है। इसके बाद पुलिस ने घोष के खिलाफ हत्या का आरोप, आपराधिक षडयंत्र सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि त्रिपुरा में 25 नवंबर को अगरतला निकाय चुनाव होने हैं. टीएमसी शहर की सभी 51 वार्ड सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने त्रिपुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं के ऊपर बढ़ते हमलों को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वहीं एक अन्य घटना में तृणमूल कांग्रेस के त्रिपुरा राज्य संयोजक सुबल भौमिक के घर पर भी कथित हमला होने की खबरें सामने आई हैं. वहीं ईस्ट अगरतला महिला पुलिस स्टेशन में भी रविवार की शाम हिंसा की जानकारी दी गई है.