रक्षा मामलों की संसदीय समिति ने पैंगोंग झील, गलवान घाटी जाने का फैसला किया
रक्षा मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में पैंगोंग झील और गलवान घाटी का दौरा करने का फैसला किया है.
नयी दिल्ली, 13 फरवरी : रक्षा मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने पूर्वी लद्दाख (Ladakh) क्षेत्र में पैंगोंग झील और गलवान घाटी (Galvan Valley) का दौरा करने का फैसला किया है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. भाजपा के वरिष्ठ नेता जुएल ओराम की अध्यक्षता वाली समिति मई या जून के अंतिम हफ्ते में वहां के दौरे पर जाना चाहती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस समिति के सदस्य हैं.
सूत्रों ने बताया कि इन इलाकों का दौरा करने का फैसला समिति की पिछली बैठक में लिया गया था. उस बैठक में गांधी शामिल नहीं हुए थे. यह भी पढ़ें : गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों के नाम राष्ट्रीय समर स्मारक पर लिखे गए
वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जाने के लिए समिति को सरकार से मंजूरी लेनी होगी.
Tags
संबंधित खबरें
China Pangong Lake Bridge: चीन की दुस्साहस, पैंगोंग झील के पास बना रहा पुल और सड़क, देखें सैटेलाइट तस्वीरें
Border Dispute: अगले हफ्ते हो सकती है भारत और चीन के बीच 14वें दौर की सैन्य वार्ता
India-China: चीन की ओर से पैंगोंग झील पर पुल के अवैध निर्माण पर भारत ने जताया कड़ा विरोध
VIDEO: भारत की कूटनीति के सामने पस्त हुआ चीन, 10 महीने बाद पैंगोंग झील क्षेत्र कर रहा खाली, भारतीय सेना ने दिया सबूत
\