Noida: बदमाशों ने शख्स पर गोली चलाई, नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती
नोएडा के सेक्टर 50 के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने विक्की से जा रहे एक व्यक्ति को बुधवार सुबह गोली मार दी.
नोएडा, 14 अप्रैल : नोएडा (Noida) के सेक्टर 50 के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने विक्की से जा रहे एक व्यक्ति को बुधवार सुबह गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह (Alok Singh) के मीडिया प्रभारी अभिनेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 51 के होशियारपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार (45 वर्ष) आज सुबह अपनी विक्की पर सवार होकर सेक्टर 50 के पास से गुजर रहे थे जब मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उनके ऊपर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी.
उन्होंने बताया कि गोली कृष्ण कुमार (Goli Krishna Kumar) के कंधे में लगी है. गंभीर हालत में उन्हें नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. सिंह ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की तलाश कर रही है. यह भी पढ़ें : Goa: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच गोवा में लगेगा लॉकडाउन? जानिए सीएम प्रमोद सावंत ने क्या कहा
पुलिस को शक है कि कृष्ण कुमार के ऊपर किसी रंजिश के चलते हमला किया गया है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चलाई. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.