Organ Donor Last Rites With State Honours: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक सराहनीय पहल करते हुए घोषणा की है कि जो लोग अपने अंगों का दान करके दूसरों की जान बचाते हैं, उनके अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किए जाएंगे. यह फैसला अंगदान को बढ़ावा देने और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उठाया गया है.
सीएम पटनायक ने कहा, "जो लोग मृत्यु के बाद अपने अंगों का दान करके दूसरों को जीवनदान देते हैं, वे सच्चे नायक हैं. उनका बलिदान अमूल्य है और समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा. राजकीय सम्मान देकर हम उनके त्याग को सम्मानित करना चाहते हैं और साथ ही समाज में अंगदान को प्रोत्साहित करना चाहते हैं."
Odisha CM Naveen Patnaik has announced that last rites of those who save the lives of others by donating their organs will be done with state honour. pic.twitter.com/0kAyRrJ8MV
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) February 15, 2024
यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब देश में अंगदान की दर काफी कम है. कई लोगों में अंगदान को लेकर गलतफहमियां हैं, जिस वजह से वे अंगदान करने से हिचकते हैं. सरकार की इस पहल से लोगों में अंगदान को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और यह एक नेक काम के रूप में देखा जाएगा.
राजकीय सम्मान में क्या शामिल होगा, इसका अभी तक औपचारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन संभव है कि इसमें सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार, पुलिस की सलामी और शहीदों को दिए जाने वाले अन्य सम्मान शामिल हों.
इस पहल की सराहना करते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इससे अंगदान को बढ़ावा मिलेगा और कई लोगों की जान बचाई जा सकेगी. सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी मानना है कि यह फैसला एक सकारात्मक कदम है और इससे लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित किया जा सकता है.