बिहार में कोरोना संक्रमित चौथे मरीज की हुई मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 475

बिहार में शनिवार को कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या चार तक पहुंच गई. उल्लेखनीय है कि बिहार के 38 में से 30 जिले कोरोना संक्रमण से प्रभावित है. बिहार में अब तक 475 कोरोना वायरस संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है.

बिहार में कोरोना संक्रमित चौथे मरीज की हुई मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 475
मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

बिहार (Bihar) में शनिवार को कोरोना (Coronavirus) संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या चार तक पहुंच गई. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि पटना के कोविड अस्पताल यानी नालंदा मेडिकल कलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक सीतामढ़ी का रहने वाला था और उसकी उम्र 45 साल थी.

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित यह मरीज पहले से कैंसर से पीड़ित था और उसका इलाज भी चल रहा था. वह 28 अप्रैल को मुंबई से सीतामढ़ी लौटा था और 30 अप्रैल को नालंदा मेडिकल कलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित होने पर भर्ती हुआ था.

यह भी पढ़ें: Fact Check: WHO ने कहा कि कोरोना वायरस से अब तक नहीं हुई किसी भी शाकाहारी की मौत? जानें सनातन धर्म और शाकाहार को बढ़ावा देने वाले इस वायरल मैसेज का सच

बिहार में कोरोना से पहली मौत 22 मार्च को पटना एम्स में हुई थी. मृतक मुंगेर का रहने वाला था और वह खाड़ी देश से लौटा था. वह पहले से किडनी से जुड़ी बीमारी से पीड़ित था. राज्य में कोरोना संक्रमित दूसरा मृतक वैशाली जिले का रहने वाला था. वायरस से संक्रमित तीसरे मरीज की मौत शुक्रवार को एनएमसीएच में हुई थी.

उल्लेखनीय है कि बिहार के 38 में से 30 जिले कोरोना संक्रमण से प्रभावित है. बिहार में अब तक 475 कोरोना वायरस संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है.


संबंधित खबरें

COVID-19: जापानी शोधकर्ताओं ने ढूंढ निकाली वो कारण जिसने कोविड-19 को बनाया ज्यादा खतरनाक

New XEC COVID Variant: जानें कितना खतरनाक है यूरोप, अमेरिका, चीन में फैल रहा कोविड का नया XEC वेरिएंट, क्या भारत में भी खतरा?

Coronavirus Infect Brain: कोविड 19 वायरस से बढ़ सकता है मस्तिष्क संक्रमण का खतरा, रिसर्च में चौंकाने वाली बात आई सामने

Covid 19 Outbreak: भारत में कहर बरपाएगी कोरोना की नई लहर! नए वेरिएंट से खतरा बढ़ा, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

\