Railway Minister Ashwani Vaishnav: देश में पहली बुलेट ट्रेन 2026 में चलेगी- रेल मंत्री

6105 रेलवे स्टेशन पर अब तक फ्री वाई-फाई की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई गई है, यह डाटा 4 अक्टूबर 2022 तक का है। साथ ही साथ वाईफाई के सुविधा काफी सुरक्षित और हाई स्पीड वाली है.

Ashwini Vaishnav (Photo Credits: ANI)

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अहमदाबाद के दौरे पर हैं। वहां पर उन्होंने बुलेट ट्रेन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि देश में पहली बुलेट ट्रेन 2026 में चलेगी. फिलहाल अभी इसके 92 पिलर बनकर तैयार किए गए हैं. इसके लिए वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा है 199 स्टेशन को वल्र्ड क्लास बनाने के लिए मास्टर प्लान चल रहा है. इसके तहत अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को भी वल्र्ड क्लास बनाया जाएगा. यह भी पढ़ें: लोकल में सफर करने वाले दिव्यांगजनों को अब मिलेगा डिजिटल फोटो आईडी कार्ड

बुलेट ट्रेन की इस घोषणा के साथ साथ रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने गुरुवार को ट्वीट कर यह भी बताया था कि रेलवे में यात्रा कर रहे लोगों को रेल मंत्रालय काफी सुविधाएं देने की कोशिश कर रहा है. जिसमें 6105 रेलवे स्टेशन पर अब तक फ्री वाई-फाई की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई गई है, यह डाटा 4 अक्टूबर 2022 तक का है। साथ ही साथ वाईफाई के सुविधा काफी सुरक्षित और हाई स्पीड वाली है.

Share Now

\