UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, जिस देश में सरदार पटेल जैसा महानायक हो, वह देश आतंकवाद के सामने घुटने नहीं टेक सकता

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए सोमवार को कहा कि उनके जैसा महानायक जिस देश में हो, वह देश आतंकवाद, उग्रवाद, अलगाववादियों और भ्रष्टाचारियों के सामने घुटने नहीं टेक सकता।

सीएम योगी (Photo Credit: CM Yogi Office Twitter Handle)

लखनऊ, 31 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए सोमवार को कहा कि उनके जैसा महानायक जिस देश में हो, वह देश आतंकवाद, उग्रवाद, अलगाववादियों और भ्रष्टाचारियों के सामने घुटने नहीं टेक सकता. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सरदार पटेल की जयंती 'राष्‍ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर यहां पांच कालिदास मार्ग पर 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी देने से पहले आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यह कहा. यह भी पढ़ें: बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर युवक की हत्या, 2 किशोर गिरफ्तार

उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद भले ही कुछ सरकारों ने सरदार पटेल को भूलने का प्रयास किया हो, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट कर रहा है.

आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘सरदार पटेल जैसा महानायक जिस देश में हो, वह देश आतंकवाद के सामने, उग्रवाद के सामने, अलगाववादियों और भ्रष्टाचारियों के सामने घुटने नहीं टेक सकता. वह देश मजबूती के साथ इस प्रकार की दुष्प्रवृत्तियों के खिलाफ लड़ने के लिए अपने आपको तैयार करता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप देख रहे होंगे कि आज देश में नक्सलवाद समाप्त हो रहा है और फिर से भारत के संविधान के दायरे में आकर कश्मीर के अंदर एक नई धारा बहनी प्रारंभ हुई है. पूर्वोत्तर के राज्य, जहां कभी उग्रवाद चरम पर था, वे अब फिर से भारत की एकता के लिए कदम बढ़ा रहे हैं.''

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश स्‍वतंत्र भारत की एकता और अखंडता के शिल्पी सरदार पटेल की 147वीं जयंती पर देश और समाज के लिए उनके दिए योगदान को याद कर रहा है.

उन्‍होंने कहा, ''हम सब जानते हैं कि अंग्रेजों की कुटिल चाल भारत को कई टुकड़ों में बांटने की थी, भारत में 563 से अधिक रियासतें थीं और उस समय की ब्रिटिश सरकार ने इन रियासतों को यह आजादी दी थी कि वे चाहें तो भारत में रह सकती हैं और यदि वे चाहें तो पाकिस्तान के साथ जा सकती हैं, या अपना स्वतंत्र अस्तित्व बनाये रख सकती हैं.''

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सरदार पटेल ने अपनी सूझबूझ, संगठनात्मक क्षमता और मातृभूमि के प्रति अपनी अगाध निष्ठा से भारत को एकता के सूत्र में बांधते हुए सभी रियासतों को शांतिपूर्ण तरीके से वर्तमान भारत का एक महत्वपूर्ण अंग बना दिया.’’

उन्‍होंने कहा, ‘‘जूनागढ़ और हैदराबाद की रियासतें तो इस बात का प्रयास कर रही थीं कि वे अपना स्वतंत्र अस्तित्व बना लें या फिर पाकिस्तान में शामिल हो जाएं, लेकिन उनकी एक नहीं चल पाई.''

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह गौरव की बात है कि भारत आज सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में दुनिया का मार्गदर्शन कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की जिस परिकल्पना को साकार किया जा रहा है, वास्तव में इसके शिल्पी सरदार वल्लभ भाई पटेल थे.

उन्‍होंने कहा कि सरदार पटेल के सपनों को पूरा करने के लिए मोदी जी लगातार प्रयास कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने सभी को राष्‍ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई.

इस मौके पर उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘‘आज जिस स्थिति में हम भारत को देख रहे हैं, वह सरदार वल्लभ भाई पटेल की देन है. आजादी के बाद देश को तोड़ने के कुत्सित प्रयासों को नाकाम करने में सबसे अहम भूमिका सरदार पटेल की थी.’’

खेल एवं युवा कल्‍याण राज्‍य मंत्री गिरीश यादव ने भी अपने विचार रखे.

मुख्यमंत्री ने जीपीओ स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर योगी के साथ उप मुख्‍यमंत्री पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष सिंह पटेल समेत कई मंत्री, विधायक और प्रमुख अधिकारी मौजूद थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Harleen Deol Breaks Silence On Being Retired Out After Row Erupts: Retire Hurt के बाद शानदार वापसी: हरलीन देओल ने अगले ही मैच में दिखाई दमदार बल्लेबाज़ी; देखें मजेदार वीडियो

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\