UP: मथुरा में महिला का शव फंदे से लटका मिला, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
मथुरा कोतवाली इलाके में एक विवाहित महिला का शव रविवार सुबह फांसी के फंदे से लटका मिला, जिसके बाद उसके मायके पक्ष के लोगों ने उसके ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया.
मथुरा (उप्र): मथुरा कोतवाली इलाके में एक विवाहित महिला का शव रविवार सुबह फांसी के फंदे से लटका मिला, जिसके बाद उसके मायके पक्ष के लोगों ने उसके ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, मृत पाई गई महिला एक कांग्रेस नेता की पुत्रवधू तथा जम्मू-कश्मीर में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी के छोटे भाई की पत्नी थी. अजीब मामला! यूपी के मेरठ में व्यक्ति ने पत्नी को दिया ट्रिपल तलाक, वजह बताई शादी के बाद वजन बढ़ना.
उन्होंने बताया कि हिना उर्फ अनन्या का शव रविवार सुबह उसके कमरे में पंखे से लटका मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि जनरल गंज निवासी कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव के पुत्र यथार्थ यादव की शादी दो वर्ष पूर्व हिना उर्फ अनन्या यादव (28) से हुई थी. यथार्थ के बड़े भाई देवांश यादव जम्मू-कश्मीर में आईएएस अधिकारी हैं.
उन्होंने बताया कि हिना के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की दहेज के लिए हत्या की गई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)