COVID-19 Updates: देश में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 4.84 लाख, रिकवरी रेट बढ़कर 92.97% हुई
कोरोना जांच की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- PTI)

नई दिल्ली:- कोरोना वायरस के प्रकोप ने पूरी दुनिया को दहलाकर रख दिया है. इस कोरोना महामारी ने अनगिनत जिंदगियों को निगल लिया. वहीं, अब भी इसका प्रकोप जारी है. COVID-19 के वैक्सीन का इंतजार लंबे समय से चल रहा है. अन्य देश की तरह भारत भी इस वक्त कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. जहां पहले के मुकालबे संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. वहीं देश में एक्टिव केस की संख्या कम हुई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने COVID-19के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले घटकर 4.85 लाख से कम हो गए हैं. इसके साथ देश का रिकवरी रेट बढ़कर 92.97% हो गया है. लेकिन देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. लेकिन सबसे अधिक एक्टिव केस की बात करें तो उसमें महाराष्ट्र सबसे आगे है. Coronavirus in Delhi: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,053 नए मामले सामने आए, 104 लोगों की मौत.

ANI का ट्वीट:-

अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 44,878 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 87,28,795 हुई. जबकि 547 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,28,668 हुई. वहीं 4,747 की कमी के बाद सक्रिय मामले 4,84,547 रह गए. 49,079 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 81,15,580 हो गई है.