Coronavirus in Delhi: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,053 नए मामले सामने आए, 104 लोगों की मौत
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 12 नवंबर: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) का प्रकोप एक बार फिर बढ़ चला है. जी हां ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना वायरस के 7 हजार 53 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 1 सौ 4 लोगों की मौत गई. इस अवधि के दौरान राज्य में 6 हजार 4 सौ 62 लोग रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेटेड भी हुए हैं. राज्य में आए इन नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 लाख 67 हजार 28 हो गई है. इनमें से 4 लाख 16 हजार 5 सौ 80 लोग रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेटेड हुए हैं, जबकि 7 हजार 3 सौ 32 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में मौजूदा समय में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 43 हजार 1 सौ 16 है.

राजधानी दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 60 हजार 2 सौ 29 टेस्ट किए गए. इसमें 19 हजार 7 सौ 52 आरटी-पीसीआर (RT-PCR) और 40 हजार 4 सौ 77 रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) शामिल हैं. राज्य में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 4 हजार 1 सौ 41 हो चुकी है. वहीं इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से लोगों के मरने की मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | दिल्ली में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 8,593 नए मामले, 85 मरीजों की मौत

बता दें कि दिल्ली में बीते 15 दिन में कोविड-19 से 8 सौ 70 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जिसके लिये विशेषज्ञ संक्रमण के मामलों में अचानक उछाल आने, बिगड़ती वायु गुणवत्ता, सुरक्षा नियमों को लेकर बरती जा रही लापरवाही और अन्य कारकों को जिम्मेदार बता रहे हैं.

दिल्ली में 28 अक्टूबर के बाद से कोविड-19 के मामलों में अचानक उछाल देखा गया है. उस दिन राजधानी में पहली बार एक दिन में पांच हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.