Minor Girl Sold By Parents: भिवंडी में पैसों की लाचल में पिता ने 14 साल की बेटी का किया सौदा, ₹1.20 लाख में बेचा, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

मुंबई से सटे भिवंडी से एक बेहद चौंकाने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने गरीबी और लालच में आकर अपनी महज 14 साल की बेटी को ₹1.20 लाख में बेच दिया। यह घटना 6 मई को पिलांजे खुर्द नामक एक आदिवासी गांव में घटी, जो भिवंडी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

(Photo Credits Midday News)

Minor Girl Sold By Parents: मुंबई से सटे भिवंडी से एक बेहद चौंकाने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने पैसों की लालच में आकर अपनी मात्र 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को एक 35 वर्षीय युवक को ₹1.20 लाख में बेच दिया. अंग्रेजी समाचार पत्र 'Mid-Day' में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 6 मई को पिलांजे खुर्द नामक एक दूरस्थ आदिवासी गांव में घटी, जो भिवंडी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

35 वर्षीय व्यक्ति को विवाह के नाम पर बेचा गया

बताया जा रहा है कि बच्ची को एक कार में बैठाकर गांव से बाहर ले जाया जा रहा था. तभी ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को शक हुआ. जब उन्होंने कार रोकी और तलाशी ली, तो उसमें एक नाबालिग लड़की भारी साड़ी में लिपटी हुई और कांच की चूड़ियाँ पहने सहमी हुई मिली. पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि लड़की को एक 35 वर्षीय व्यक्ति को विवाह के नाम पर बेच दिया गया था. यह भी पढ़े: Minor Girl Sold By Parents: भिवंडी में पैसों की लाचल में पिता ने 14 साल की बेटी का किया सौदा, ₹1.20 लाख में बेचा, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

पीड़िता कटकारी जनजाति से

दरअसल, यह शादी नहीं, बल्कि एक खरीद-फरोख्त का सौदा था, जिसमें एक मासूम की जिंदगी को पैसों के बदले बेच दिया गया. पीड़िता कटकारी जनजाति से संबंधित है, जो देश के सबसे कमजोर और वंचित समुदायों में से एक मानी जाती है.

पुलिस में सूचना के बाद 8 लोग गिफ्तार

घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने तुरंत गणेशपुरी पुलिस स्टेशन को सूचित किया. मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी वर मंगेश लक्ष्मण गाडेकर समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, बिचौलिया संजय लक्ष्मण जाधव (40) और लड़की के माता-पिता फरार हैं.

पीड़िता की बड़ी बहन का बयान

पीड़िता की बड़ी बहन ने बताया, “वो अब भी टूटी गुड़ियों से खेलती थी और पड़ोसियों से किताबें मांगकर पढ़ती थी। लेकिन हमारे पिता ने उसे एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को बेच दिया। जब उसे तीन कारों में बिठाया जा रहा था, मेरे पिता पैसे गिन रहे थे.

Share Now

\