चेन्नई: ब्रा में ये चीज छुपाकर ले जा रही थी थाई महिला, चेकिंग के दौरान पुलिस भी रह गई दंग

पिछले दिनों कस्टम ऑफिसर्स ने चेन्नई इंटर नैशनल एयरपोर्ट जूते, सैनिटरी पैड्स में छिपा हुआ सोना बरामद किया था. बुधवार को कस्टम ऑफिसर्स तब बहुत ज्यादा हैरान हो गए जब उन्हें थाई महिला के ब्रा में से 1.4 किलो की दो सोने की पट्टी मिली...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

पिछले दिनों कस्टम ऑफिसर्स ने चेन्नई इंटर नैशनल एयरपोर्ट (Chennai International Airport) जूते, सैनिटरी पैड्स में छिपा हुआ सोना बरामद किया था. बुधवार को कस्टम ऑफिसर्स तब बहुत ज्यादा हैरान हो गए जब उन्हें थाई महिला के ब्रा में से 1.4 किलो की दो सोने की पट्टी मिली. इन सोने की पट्टियों का दाम करीब 47 लाख रुपये हैं. थाई महिला TG 337 फ्लाइट से चेन्नई आई थी. 38 वर्षीय Kraisorn Thamprakop ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे किसी ने मेटल को एयरपोर्ट के बाहर इंतजार करने वाले व्यक्ति को देने के लिए कहा था. महिला ने बताया कि वो उस व्यक्ति को उसके व्हाट्सऐप प्रोफाइल के जरिए पहचानने वाली थी.

पुलिस आरोपी महिला को पार्किंग लॉट तक ले गई, जैसे ही महिला वहां पहुंची, उस शख्स ने महिला से बात की. कस्टम ऑफिसर्स ने महिला के साथ उस शख्स को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी का नाम लवलीन कश्यप है. 33 वर्षीय आरोपी चंडीगढ़ का रहने वाला है. कस्टम ऑफिसर्स पता लगाने कि कोशिश कर रहे हैं कि कहीं आरोपी रेगुलर स्मगलर तो नहीं है, क्योंकि आरोपी का कोलकाता से मुंबई आना जाना लगा रहता है. आरोपी लवलीन की गर्ल फ्रेंड सपना बैककॉक में रहती है. उसने थाई महिला Kraisorn को लवलीन को सोने की पट्टी हैंडओवर करने को कहा था. थाई महिला लवलीन के साथ ही चेन्नई से दिल्ली जाने वाली थी. दोनों पहली बार चेन्नई आए थे.

यह भी पढ़ें: प्राइवेट पार्ट में 1 किलो सोना छिपाकर ले जा रहा था शख्स, जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार

आपको बता दें कि गुरूवार 28 मार्च को ऐसा ही एक मामला सामने आया था. पद्मावती पेंगलूरू नाम की 30 साल की महिला कुवैत से अपने अंडरगारमेंट्स में 365 ग्राम सोना छिपाकर ले जा रही थी. जैसे ही महिला बॉडी स्कैनर के नीचे आई पता चल गया कि उसकी बॉडी में कोई मेटल छुपा हुआ है. कस्टम ऑफिसर्स ने 365 ग्राम सोना जब्त कर लिया. सोने की कीमत करीब 12 लाख रुपये थी.

Share Now

\