J&K: राजौरी में सेना ने नाकाम की आतंकी हमले की साजिश; अंधेरे में हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी, Video आया सामने
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने सेना के कैंप को निशाना बनाया है.राजौरी में सुरक्षाबलों ने सेना की चौकी पर हमला करने की आतंकियों की साजिश को नाकाम कर दिया. इसके बाद से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने सेना के कैंप को निशाना बनाया है.राजौरी में सुरक्षाबलों ने सेना की चौकी पर हमला करने की आतंकियों की साजिश को नाकाम कर दिया. इसके बाद से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है. दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है. यह चौकी राजौरी के गुंडा ख्वास इलाके में है. आतंकवादियों ने राजौरी के सुदूर गांव में स्थित सेना के कैंप को निशाना बनाते हुए जबरदस्त फायरिंग की. आतंकी हमले में सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है.
आतंकी हमले ने बाद सुरक्षाबलों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की और हमले को नाकाम कर दिया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली और बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है और आतंकियों की तलाश की जा रही है. वहीं गंभीर रूप से घायल हुए जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हमले का वीडियो आया सामने
सोशल मीडिया पर वीडियो
सेना ने नाकाम की आतंकी साजिश
फिलहाल राजौरी के गुंडा इलाके में मुठभेड़ जारी है, अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध आतंकवादियों ने सुबह करीब 3 बजे गुंडा इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर हमला किया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से गोलीबारी हुई और इसके बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया.
व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आतंकवादियों ने सुबह 3:10 बजे गुंडा, राजौरी में एक वीडीसी के घर पर हमला किया. पास में मौजूद सेना की टुकड़ी ने जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी शुरू हो गई. ऑपरेशन जारी है."